जयपुर. गुलाबी शहर जयपुर में गुरुवार को सवाई मानसिंह अस्पताल के मेडिकल कॉलेज का प्लेटिनम जुबली समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान डॉक्टर्स के लिए डॉक्टर के बनाए लिबास फैशन शो के जरिए मॉडल बने डॉक्टर्स ने पेश किए. शो के आयोजकों का दावा है कि स्टाइलिश और कलात्मक परिधानों को पहनकर रेंट पर वॉक करने वाले चिकित्सकों का यह अनूठा शो पहले कभी आयोजित नहीं किया गया. आमतौर पर सफेद एप्रिन में नजर आने वाले डॉक्टर को रैंप पर कैटवॉक करते हुए देखकर लोगों ने भी लुत्फ लिया. इस अनूठे आयोजन की चर्चा भी शहर में रही. रैंप पर कैटवॉक करते हुए उम्रदराज और सीनियर डॉक्टर्स को कैजुअल कपड़े में देखने का अनुभव लोगों के लिए जुदा रहा.
40 से ज्यादा डॉक्टर से बने मॉडल:सवाई मानसिंह अस्पताल के मेडिकल कॉलेज के न्यू एकेडमिक ब्लॉक में 40 से अधिक डॉक्टरों ने रैंप वॉक किया. जिसमें डॉक्टर संजय अग्रवाल के ब्रांड 'सूट' का एक अनूठा कलेक्शन प्रदर्शित किया गया. नाक, कान और गले के सर्जन डॉक्टर अग्रवाल अपने कलात्मकता को इस फैशन शो के जरिए लोगों के बीच पेश करने की कोशिश की. इससे पहले अग्रवाल कई कॉरपोरेट्स में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उन्होंने अपने जेहन में आए विचार को आखिरकार मूर्त रूप दिया और 40 डॉक्टर्स को खुद का डिजाइन किया गया ड्रेस पहनाकर वॉक करवाया.