जयपुर.आज का दिन शनिदेव की आराधना का दिन है. शनिदेव न्याय के देवता हैं. ऐसी मान्यता है कि अगर वे किसी भक्त पर प्रसन्न होते हैं उसकी जिंदगी बदल जाती है. वहीं, अगर वे किसी से नाराज होते हैं या फिर उनकी कुदृष्टि किसी पर पड़ती तो वो बर्बाद हो जाता है. यही कारण है कि शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए लोग कई तरह के जतन करते हैं. मान्यता है कि आज के दिन सरसों का तेल अर्पित करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.
साढ़े साती से मुक्ति को करें ये उपाय -मान्यता है कि शनिदेव को शनिवार के दिन सरसों का तेल अर्पित करने से वो प्रसन्न होते हैं और साढ़े साती का प्रकोप धीरे-धीरे कम होता है. आज पूजा के दौरान शनिदेव की प्रतिमा के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए. ऐसा करने से भक्तों को शनिदेव का आशीर्वाद प्राप्त होता है और कष्टों से मुक्ति मिलती है. साथ ही उसकी जीवन खुशियों का प्रवेश होता है.
शनि मंदिर जाकर करें पूजा -आज शनि मंदिर जाकर पूजा करनी चाहिए. साथ ही पूजा में खास तौर पर नीले फूल, काला तिल, सरसों का तेल जरूर लेकर जाएं, क्योंकि इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं. इसके अतिरिक्त आज के दिन गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन, दवाई, वस्त्र, कंबल, छाता, जूते, चप्पल आदि का दान करना चाहिए. इससे शनि दशा में लाभ होता है. पूजा के समय शनि चालीसा, शनि स्तोत्र, शनिवार व्रत कथा का श्रवण करना चाहिए.