जयपुर.विधानसभा के बजट सत्र शुक्रवार को सोमवार तक स्थगित कर दिया गया. विधानसभा में विधायकों ने पूरक प्रश्न नहीं पूछने को लेकर केशोरायपाटन की विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने विधायकों के अधिकारों का कुठाराघात बताया है. चंद्रकांता मेघवाल ने विधायकों से पूरक प्रश्न नहीं पूछने को गलत बताया है. मीडिया से बात करते हुए चंद्रकांता मेघवाल ने अपनी बात रखी.
चंद्रकांता मेघवाल ने कहा कि पूरक प्रश्न पूछने का अधिकार विधायकों को मिलता है. पहले कभी ऐसा ही नही हुआ कि विधायक के संतुष्ट हुए बगैर सवाल खत्म हो जाए. उन्होंने कहा अब दो तीन सवाल करते ही प्रश्न को समाप्त कर दिया जाता है तो यह गलत है. ऐसी व्यवस्था की जा सकती है, कि जिन 15 विधायकों के सवाल लगे हैं. वहीं सदन में मौजूद रहे बाकी सदन खाली रहे ताकि उन्हें पूरक प्रश्न पूछने का पूरा समय मिल सके.