राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में सोमवार से होगी डीएलसी की दरों में 5 से 15 फीसदी की बढ़ोत्तरी...रजिस्ट्री कराना होगा महंगा - DLC rates to be increased

जयपुर जिले में जमीनों की रजिस्ट्री कराना सोमवार 9 सितंबर से महंगा हो जाएगा. क्योंकि सोमवार से जिले में जमीनों की बढ़ी हुई डीएलसी दरें लागू कर दी जाएगी. जिला प्रशासन ने कुछ दिनों पहले ही जमीनों की डीएलसी दरों में 5 से 15 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है.

Jaipur Registry became expensive, jaipur news, जयपुर खबर

By

Published : Sep 8, 2019, 11:37 PM IST

जयपुर.जिले में जयपुर जिले में जमीनों की रजिस्ट्री कराना सोमवार 9 सितंबर से महंगा हो जाएगा. क्योंकि सोमवार से जिले में जमीनों की बढ़ी हुई डीएलसी दरें लागू कर दी जाएगी. जिसकी वजह से पैसे ज्यादा देकर रजिस्ट्री कराना पड़ेगा. जिला प्रशासन ने कुछ दिनों पहले ही जमीनों की डीएलसी दरों में 5 से 15 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है.

जयपुर में डीएलसी दरों में हुई 5 से 15% तक की बढ़ोत्तरी

बता दें कि डीएलसी की नई दरें सॉफ्टवेयर में अपलोड कर दी गई है. 30 अगस्त को जिला भूमि दर निर्धारण समिति की बैठक में जमीनों की डीएलसी दरों को 15 फीसदी तक बढ़ा दिया गया था. इस बैठक में शामिल जिले के जनप्रतिनिधियों ने डीएलसी दरों को बढ़ाने का विरोध किया था. लेकिन जिला प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों की विरोध को दरकिनार कर डीएलसी दरों में पांच से लेकर 15% तक की बढ़ोतरी कर दी थी और यह दरें 9 सितंबर से लागू की जानी थी.

पढ़ें- आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के प्रबंधकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

डीएलसी दरों में बढ़ोतरी के बाद जयपुर कलेक्ट्रेट स्थित उप पंजीयक कार्यालय में रजिस्ट्री कराने वालों की संख्या में 20% तक का इजाफा देखा गया. क्योंकि शुक्रवार तक पुरानी डीएलसी दरों पर ही रजिस्ट्री हुई है. अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह और सितंबर महीने के पहले सप्ताह की तुलना की जाए तो करीब 20 फ़ीसदी ज़्यादा रजिस्ट्री दर्ज की गई है. डीएलसी रेट के आधार पर ही जमीन या भवन की रजिस्ट्री करवाने पर स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस ली जाती है.

पढ़ें- जोधपुर:नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो टीम की कार्रवाई, 43 किलो अफीम के दूध के साथ एक गिरफ्तार

दरअसल, जिले में डीएलसी दरें 2 साल बाद बढ़ाई गई है. इससे पहले डीएलसी दरों में 2017 में बढ़ोतरी की गई थी. लेकिन 2018 में विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा सरकार ने डीएलसी दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की. 30 अगस्त को हुई बैठक में कांग्रेस और भाजपा के विधायक शामिल थे और दोनों ही पार्टियों के विधायक बढ़ी हुई दरों के बढ़ाने के विरोध में एकजुट नजर आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details