जयपुर. हाईकोर्ट के निर्देश की पालना करते हुए स्वायत्त शासन विभाग ने सौम्या गुर्जर को सुनवाई को लेकर नोटिस जारी (DLB issued notice to Saumya Gurjar) किया है. इसे लेकर स्वास्थ्य शासन विभाग के डायरेक्टर हृदेश कुमार शर्मा पूरे मामले की सुनवाई करेंगे. इस दौरान सौम्या गुर्जर को अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा. विभाग ने जारी किए गए आदेश में कहा है कि 18 नवंबर तक सौम्या गुर्जर स्वायत्त शासन विभाग के समक्ष सुनवाई से जुड़ी प्रक्रिया पूरी कर सकती हैं.
बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट ने निर्देश देते हुए कहा था कि पूरे मामले पर सौम्या गुर्जर का पक्ष भी सुना जाए. इसके बाद यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की मंजूरी के बाद सौम्या गुर्जर को सुनवाई से जुड़ा नोटिस जारी किया गया है.
डीएलबी ने सौम्या गुर्जर को जारी किया नोटिस पढ़ें.सौम्या गुर्जर का 10 नवंबर के साथ किस्मत कनेक्शन, मेयर की सीट फिर सौम्या की
हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद जयपुर ग्रेटर नगर निगम की मेयर सौम्या गुर्जर सोमवार को एक बार फिर शहरी सरकार की कमान संभालेगी. इससे पहले सौम्या गुर्जर ने शुक्रवार को छोटी काशी के मंदिरों में देव दर्शन किए. सौम्या गुर्जर (Saumya Gurjar went temple for worship) सबसे पहले मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचीं जिसके पास ताड़केश्वर मंदिर, गोविंद देव जी मंदिर, काले हनुमान जी, खोले के हनुमान जी और शिला माता के मंदिर में पहुंची और पूजन किया. इस मौके पर सौम्या गुर्जर ने कहा कि पूरे प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना से यह पूजा की जा रही है.
बीते कुछ दिनों से जयपुर ग्रेटर नगर निगम में काफी उठापटक चल रही थी और सरकार ने एक आदेश जारी कर सौम्या गुर्जर को पद से बर्खास्त कर दिया था. इसके बाद फिर नए सिरे से चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी लेकिन इस दौरान सौम्या गुर्जर ने कोर्ट का रुख किया और अंतिम समय पर राजस्थान हाईकोर्ट ने सौम्या गुर्जर को राहत देते हुए बर्खास्तगी के आदेश को रद्द कर दिया. कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार जुडिशल इंक्वायरी के आधार पर सौम्या को नए सिरे से नोटिस जारी करे और सौम्या का पक्ष भी सुना जाए.