जयपुर. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का महिलाओं को लेकर दिए गए बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. नीतीश कुमार ने भले अपने बयान पर माफी मांग ली हो, लेकिन बीजेपी इस मुद्दे के पर लगातार हमलावर है. इस बीच बीजेपी की राजसमंद से सांसद और विद्याधर नगर से प्रत्याशी दीया कुमारी ने नीतीश कुमार के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. दीया कुमारी ने कहा कि नीतीश कुमार का यह बयान शर्मनाक है और इसके साथ ही सहयोगी दलों के नेताओं की खामोशी भी निंदनीय हैं . दीया ने प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रही घटना पर भी कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी से जवाब मांगा.
कांग्रेस नेताओं की खामोशी निंदनीय:दीया कुमारी ने कहा कि "सदन में एक मुख्यमंत्री का इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना महिलाओं को शर्मसार करने वाला है, देश की राजनीति के इतिहास में इस तरह से शायद ही किसी नेता ने बयान दिया हो". दीया कुमारी ने कहा कि "24 घंटे बाद उन्होंने अपने बयान पर भले ही माफी मांग ली हो, लेकिन कांग्रेस और कांग्रेस के सहयोगी दलों के नेताओं की सोच अब देश की महिलाओं के सामने आ चुकी है और देश की आधी आबादी अब उन्हें माफ करने वाली नहीं है". उन्होंने कहा कि नीतीश के बयान पर उनके सहयोगी दल कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने अब तक एक शब्द भी नहीं बोला है. इस पूरे मामले पर उनकी खामोशियां ये बताने के लिए काफी है कि महिलाएं और बच्चियों के मुद्दे सिर्फ उनके लिए चुनावी स्टंट हो सकते हैं, लेकिन वह उनके लिए गंभीर और चिंतित नहीं हैं.