राजसमंद. सांसद दीयाकुमारी ने मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र राजसमंद की समस्याओं के निराकरण व योजनाओं की क्रियान्वयन के लिए लिखित दस्तावेज प्रस्तुत किए. सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि राष्ट्र धर्म की मिसाल कायम करने वाली पन्ना धाय का जन्म राजसमन्द जिले के कमेरी गांव में हुआ था, इसलिए भावा-राजसमंद में निर्माणाधीन कन्या महाविद्यालय का नामकरण मां पन्नाधाय राजकीय कन्या महाविद्यालय किया जाना चाहिए ताकि हम अपनी आने वाली पीढ़ी को अपने गौरवमयी इतिहास से अवगत करा सकें.
पढ़ें:कुवैत में फंसे राजस्थान के 49 लोग, VIDEO जारी कर लगाई सरकार से वतन वापसी की गुहार
सांसद ने राजसमंद में जिला स्तरीय खेल स्टेडियम बनाए जाने हेतु प्रस्ताव दिया साथ ही प्राकृतिक योग चिकित्सा केन्द्र और आयुष अस्पताल खोले जाने, राजसमंद मुख्यालय पर केन्द्रीय विद्यालय खोले जाने एवं हॉर्टिकल्चर मिशन में जिले को चयन करने संबंधी प्रस्ताव भी रखा. सांसद दीयाकुमारी ने मुलाकात के दौरान ही मेडता एवं जैतारण में चिकित्सा केन्द्रों को क्रमोन्नत करने, नए चिकित्सा केन्द्र खोलने, नाथद्धारा-भीलवाड़ा, अजमेर पुष्कर रेलवे लाइन के मेडता तक को राज्य सरकार के ज्वाइंट वेंचर की सहमति के लिए भी लिखित में प्रस्ताव दिया.