जयपुर. दीपावली महापर्व को मद्देनजर रखते हुए जयपुर शहर को सजाया जा रहा है. जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि शहर के बाजारों में थीम बेस रोशनी की जा रही है. इस बार व्यापारियों ने देर रात तक रोशनी चालू रखने का फैसला लिया है. इस संबंध में प्रशासन से भी स्वीकृति ली गई है, ताकि जयपुर आने वाले टूरिस्ट को जयपुर की भव्य सजावट देखने का ज्यादा समय मिल सके. वहीं, उन्होंने बताया कि 25 नवंबर को प्रदेश भर में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान होगा. ऐसे में लोगों को 100% मतदान करने के प्रति जागरूक करने वाले पोस्टर-बैनर भी लगाए जा रहे हैं.
वहीं, महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश सैनी ने बताया कि जयपुर की ऐतिहासिक दीपावली की सजावट देखने के लिए देश ही नहीं विदेश से भी टूरिस्ट आते हैं. इस बार सभी बाजार अलग-अलग थीम पर सज रहे हैं. छोटी चौपड़ पर दरवाजे, एमआई रोड पर झरने सी बहती रोशनी, जौहरी बाजार में झांकियां और पांच बत्ती आकर्षण का केंद्र रहेगी. उन्होंने बताया कि हर बार दीपोत्सव 5 दिन का होता है. इस बार दीपोत्सव भी 6 दिन का रहेगा. ऐसे में रोशनी कई बाजारों में एक सप्ताह, तो कहीं 8 दिन तक रहेगी. एमआई रोड पर तो बुधवार को ही रोशनी का श्री गणेश हो जाएगा. इस दौरान रंग बिरंगी रोशनी के साथ आतिशबाजी भी होगी. वहीं, उन्होंने बताया कि इस बार जयपुर आने वाले पर्यटकों को और जयपुर वासियों को 12:30 बजे तक रोशनी देखने को मिलेगी.