जयपुर. गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में यात्री भार ज्यादा बढ़ने लगा है. यहां तक की दिव्यांग और महिलाओं के लिए आरक्षित कोच में भी सामान्य पुरुष यात्रा करते नजर आ रहे हैं. जिसके चलते दिव्यांग और महिलाओं के लिए रिजर्व कोच में भी उनको जगह नहीं मिल पा रही है.
ट्रेनों में दिव्यांग और महिलाओं के लिए आरक्षित कोच में सामान्य यात्रियों की भीड़ से महिलाओं और दिव्यांग यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ ऐसा ही दृश्य जयपुर रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला. जिसमें दिव्यांग आरक्षित कोच में सामान्य पुरुष यात्रियों की भीड़ ने जगह रोक ली. जिससे दिव्यांग यात्रियों को कोच में सीट ही नहीं मिल पाई. हैरानी की बात तो यह है कि इन यात्रियों की सुनने वाला भी कोई नहीं था.
दिव्यांग यात्रियों ने ईटीवी भारत को अपनी पीड़ा बताई. दिव्यांग यात्रियों ने बताया कि काफी देर से ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही ट्रेन आई तो दिव्यांग कोच में चढ़ने के लिए भी जगह नहीं मिली. दिव्यांगों के लिए आरक्षित कोच में सामान्य यात्रियों की भीड़ ने दिव्यांग यात्रियों को धक्का देकर साइड में कर दिया और कोच में जगह फुल कर दी. प्लेटफॉर्म पर रेलवे पुलिस के जवान भी इस परेशानी को सुनने के लिए नहीं मिले.