जयपुर. ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने 1 दिन में दो बार अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए गहलोत खेमे को निशाने पर रखा है. दरअसल जयपुर में एक कार्यक्रम में पंडित नवल किशोर शर्मा की मूर्ति अनावरण के मौके पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने मुख्यमंत्री गहलोत की तारीफ में कसीदे करते हुए कहा था कि गहलोत ने बड़े-बड़े नेताओं को पानी पिला दिया. दिव्या मदेरणा ने इस बयान का विरोध करते हुए निंदा की है.
मदेरणा ने कहा कि पंडित नवल किशोर के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में शांति धारीवाल जी का यह बयान कि अशोक गहलोत ने कई बड़े-बड़े लोगों को पानी पिला दिया. गौरतलब है कि धारीवाल ने कहा था कि जब गहलोत पीसीसी चीफ थे, तो कई बड़े-बड़े उम्मीदवार मुख्यमंत्री के लिए रेस में थे. लेकिन उन्होंने किसी को भी सीएम नहीं बनने दिया. दिव्या ने कहा कि मैं शांति धारीवाल के इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा करती हूं.
1998 के जिक्र से निशाने पर आये गहलोतःदिव्या मदेरणा ने धारीवाल के इस बयान के बाद सीधे तौर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस ने 1998 में परसराम मदेरणा के नेतृत्व में चुनाव लड़ा था, तो 153 सीटों का जनादेश कांग्रेस को मिला था. उन्होंने कहा कि जीव और अजीव पहाड़ या रास्ते इस बात की पुष्टि करेंगे कि स्वर्गीय परसराम मदेरणा का क्या योगदान रहा था. दिव्या मदेरणा ने कहा कि 1998 में ऐतिहासिक बहुमत के बाद कभी भी कांग्रेस ने कभी 100 का आंकड़ा पार नहीं किया. पार्टी इसके बाद ट्रिपल डिजिट से डबल डिजिट में ही सिमटी रही.