राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धारीवाल के बयान पर भड़कीं दिव्या मदेरणा, पानी पिलाने वाले बयान पर लिया आड़े हाथों - Divya Maderna targets Ashok Gehlot

ओसियां से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने एक बार फिर मंत्री शांति धारीवाल पर हमला बोला है. इस बार दिव्या ने धारीवाल के एक बयान पर उन्हें आड़े हाथों लिया है.

Divya Maderna hits back at Shanti Dhariwal
धारीवाल के बयान पर भड़कीं दिव्या मदेरणा, पानी पिलाने वाले बयान पर लिया आड़े हाथों

By

Published : May 11, 2023, 8:35 PM IST

जयपुर. ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने 1 दिन में दो बार अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए गहलोत खेमे को निशाने पर रखा है. दरअसल जयपुर में एक कार्यक्रम में पंडित नवल किशोर शर्मा की मूर्ति अनावरण के मौके पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने मुख्यमंत्री गहलोत की तारीफ में कसीदे करते हुए कहा था कि गहलोत ने बड़े-बड़े नेताओं को पानी पिला दिया. दिव्या मदेरणा ने इस बयान का विरोध करते हुए निंदा की है.

मदेरणा ने कहा कि पंडित नवल किशोर के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में शांति धारीवाल जी का यह बयान कि अशोक गहलोत ने कई बड़े-बड़े लोगों को पानी पिला दिया. गौरतलब है कि धारीवाल ने कहा था कि जब गहलोत पीसीसी चीफ थे, तो कई बड़े-बड़े उम्मीदवार मुख्यमंत्री के लिए रेस में थे. लेकिन उन्होंने किसी को भी सीएम नहीं बनने दिया. दिव्या ने कहा कि मैं शांति धारीवाल के इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा करती हूं.

पढ़ेंःRajasthan Politics : गहलोत बोले- मैंने राजनीति में किसी को पानी नहीं पिलाया, लाइन काटने के बजाए बड़ी लाइन खींचो

1998 के जिक्र से निशाने पर आये गहलोतःदिव्या मदेरणा ने धारीवाल के इस बयान के बाद सीधे तौर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस ने 1998 में परसराम मदेरणा के नेतृत्व में चुनाव लड़ा था, तो 153 सीटों का जनादेश कांग्रेस को मिला था. उन्होंने कहा कि जीव और अजीव पहाड़ या रास्ते इस बात की पुष्टि करेंगे कि स्वर्गीय परसराम मदेरणा का क्या योगदान रहा था. दिव्या मदेरणा ने कहा कि 1998 में ऐतिहासिक बहुमत के बाद कभी भी कांग्रेस ने कभी 100 का आंकड़ा पार नहीं किया. पार्टी इसके बाद ट्रिपल डिजिट से डबल डिजिट में ही सिमटी रही.

पढ़ेंःदिव्या का जोशी-धारीवाल पर निशाना, कहा- राष्ट्रीय अध्यक्ष के मंच से दिए गए स्पष्ट संकेत...

दिव्या मदेरणा ने कहा राजस्थान या हिंदुस्तान के किसी भी नेता में दम नहीं था कि मदेरणा को पानी पिला देते. वे जनता के नेता थे और उसूलों और सिद्धांतों के आधार पर राजनीति की थी. स्वर्गीय मदेरणा ने ऐलान कर दिया था कि 1998 में उनके जीवन का आखिरी चुनाव होगा और इलेक्शन से पहले ही उन्होंने इस बात की घोषणा कर दी थी. 1998 में मुख्यमंत्री के एलान को लेकर भी सिंगल लाइन के प्रस्ताव का जिक्र करते हुए दिव्या मदेरणा ने कहा कि तब भी कहा गया था कि जो आलाकमान को मंजूर होगा, वह उन्हें भी मंजूर होगा.

पढ़ेंःAICC के कारण बताओ नोटिस का शांति धारीवाल ने दिया जवाब, दिव्या बोली- तोबा! तोबा!

दिव्या मदेरणा ने शांति धारीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते साल 25 सितंबर को अधिकृत विधायक दल की बैठक का बहिष्कार कर समानांतर मीटिंग बुलाने के क्या मायने होंगे? उन्होंने आरोप लगाया कि खुद के सरकारी आवास पर मीटिंग रखकर आलाकमान को पानी पिलाने का काम स्वयं धारीवाल ने किया था. इससे पहले भी दिव्या मदेरणा 25 सितंबर के प्रकरण को लेकर कई मर्तबा स्वायत्त शासन मंत्री धारीवाल खुले रूप से आरोप लगा चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details