राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जिला स्तरीय विज्ञान मेला सम्पन्न, दो छात्राओं का हुआ राज्य स्तर पर चयन - जिला स्तरीय विज्ञान मेला जयपुर

बस्सी में जिला स्तरीय 3 दिवसीय विज्ञान मेला संपन्न हुआ. विज्ञान मेले में राजकीय बालिका माध्यमिक कानोता की दो छात्राओं का राज्य स्तर पर चयन हुआ है. वहीं 4 छात्राओं का जिला स्तर पर चयन हुआ हैं.

District level science fairjaipur, जिला स्तरीय विज्ञान मेला जयपुर

By

Published : Oct 15, 2019, 9:41 AM IST

बस्सी (जयपुर).जयपुर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर में जिला स्तरीय विज्ञान मेला 2019-20 आयोजित किया गया. विज्ञान मेले में राजकीय बालिका माध्यमिक कानोता की 4 छात्राओं का जिला स्तर पर चयन हुआ हैं. नितुल सैनी व रितिका वर्मा ने प्रथम स्थान, मुस्कान महावर व आरती महावर ने दूसरा स्थान व पूजा यादव व खुशी शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

जिला स्तरीय विज्ञान मेला सम्पन्न

राजकीय बालिका विद्यालय कानोता की छात्राओं नीतुल सैनी तथा रितिका वर्मा के मॉडलों का चयन राज्य स्तर पर हुआ है. वहीं 4 बालिकाओं मुस्कान महावर, पूजा यादव, आरती महावर, खुशी शर्मा के मॉडलों का चयन जिला स्तर पर हुआ है. स्कूल की वरिष्ठ अध्यापिका राधा यादव के निर्देशन में छात्राओं ने विज्ञान मेले में भाग लिया और सफलता प्राप्त कर पूरे बस्सी ब्लॉक में स्कूल का नाम रोशन किया.

पढे़ं-जयपुर सर्राफा बाजार में सोने के दाम में स्थिरता, चांदी के कीमत में 150 रुपये की बढ़ोतरी

स्थानीय विद्यालय की प्रभारी ज्योति खत्री ने बताया कि सभी छात्राओं का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा. इसी को देखते हुए आज राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय कानोता में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. छात्राओं का उत्साह देखते ही बनता था. इस मौके पर स्कूल में कई जनप्रतिनिधियों ने छात्राओं के मॉडलों की सराहना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details