जयपुर.शिक्षा निदेशालय ने एक आदेश जारी कर जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन की तिथियों में बदलाव कर (District level educational conference date change) दिया है. यह सम्मेलन अब 23-24 सितंबर की जगह 27 और 28 सितंबर को होंगे. हालांकि, शिक्षक संगठन राज्य सरकार के इस फैसले को सरकार की तानाशाही करार दे रहे हैं. साथ ही इस फैसले के विरोध में अब विधायकों को इस सम्मेलन में आमंत्रित नहीं करने की घोषणा की गई है.
शिविरा कैलेंडर के अनुसार प्रदेश में जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलनों की तिथियां 23 और 24 सितंबर को तय की गई थी. शिक्षक संगठनों की मानें तो शिविरा कैलेंडर के अनुरुप शैक्षिक सम्मेलनों की तैयारी भी पूरी कर ली थी. हॉल, बस, पंपलेट, पोस्टर, बैनर और भोजन के लिए हलवाई तक की बुकिंग हो गई थी. साथ ही दूर से आने वाले मुख्य वक्ताओं के लिए रेल और हवाई जहाज की टिकट भी बुक हो चुकी थी, लेकिन सरकार ने बिना किसी वजह के सम्मेलन को स्थगित कर शिक्षकों के साथ घिनौना मजाक किया है.