जयपुर. राजधानी जयपुर में फ्लाईओवर निर्माण कार्य के चलते आए दिन जयपुर-अजमेर रोड पर लगने वाले ट्रैफिक जाम को लेकर जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला किया है. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने एक आदेश जारी कर एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय मार्ग प्राधिकरण) के परियोजना निदेशक को जयपुर-अजमेर रोड पर स्थित फ्लाईओवर का निर्माण कार्य बंद करने के निर्देश दिए हैं. आदेश के तहत सांवरदा, महला, मोखमपुरा और पूतली कट पर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य रोक दिया गया है.
इनका काम रोका : कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने भारतीय राष्ट्रीय मार्ग प्राधिकरण के प्रबंधन को उपयुक्त डायवर्जन की व्यवस्था किए जाने तक इन फ्लाईओवर के जारी समस्त निर्माण कार्यों को बंद करने के लिए निर्देशित किया गया है. कलेक्टर ने सख्त हिदायत दी है कि आदेश की पालना न होने पर दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. आपको बता दें कि जयपुर-अजमेर रोड पर सांवरदा, महला, मोखमपुरा और पूतली कट पर फ्लाईओवर का निर्माण चल रहा है. इसके कारण आए दिन जाम की स्थिति बन जाती थी और आम जनता को परेशान होना पड़ रहा था. इसकी शिकायत कई बार जिला प्रशासन तक भी पहुंची थी.