जयपुर.जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने स्वास्थ्य योजनाओं के संबंध में निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन में परफॉर्मेंस के आधार पर इंडिकेटर्स निर्धारित कर जिले के ब्लाक सीएमएचओ के काम को हर महीने ग्रेडिंग दी जाएगी.
इसमें अंतिम दो स्थान पर रहने वाले ब्लॉक सीएमएचओ के खिलाफ कार्रवाई होगी और प्रथम दो स्थान पर आने वाले ब्लॉक सीएमएचओ को पुरस्कृत किया जाएगा. उन्होंने हर नगरीय निकाय मुख्यालय पर कम से कम एक जनता क्लीनिक खुलवाने के प्रयास किए जाने की भी निर्देश दिए.
पढ़ेंः चौमू : सीसी सड़कें बनने का रास्ता हुआ साफ, जेडीए ने जारी की एनओसी
जिला कलेक्टर जोगाराम ने सोमवार को जिला कलेक्टर सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश दिए. उन्होंने बैठक में जिले में टीकाकरण अभियान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना, परिवार कल्याण, पीसीपीएनडीटी समेत विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तार से समीक्षा की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हाल ही में जयपुर में 12 जनता क्लीनिक शुरू किए गए हैं इसी मॉडल पर जिले के हर नगर पालिका क्षेत्र में भामाशाहो से संपर्क कर ऐसा एक जनता क्लिनिक खुलवाने के प्रयास किए जाएं. उन्होंने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा के स्थान पर नई चिकित्सा योजना, निरोगी राजस्थान आदि के संबंध में सभी चिकित्सा अधिकारियों के आमुखीकरण के भी निर्देश दिए.