राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023 : भाजपा की पहली सूची के बाद पार्टी में उबल रहा असंतोष, डैमेज कंट्रोल के लिए बनाई कमेटी - ETV Bharat Rajasthan News

बीजेपी में प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के साथ ही उठे विरोध को रोकने के लिए मंगलवार को कमेटी का गठन किया गया है. सांसद कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में यह कमेटी पार्टी में उठे इस संतोष को खत्म करेगी.

Rage among Workers as BJP released First List
भाजपा की पहली सूची के बाद पार्टी में उबल रहा असंतोष.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 10, 2023, 6:40 PM IST

भाजपा की पहली सूची के बाद पार्टी में उबल रहा असंतोष.

जयपुर.भारतीय जनता पार्टी की पहली प्रत्याशियों की सूची जारी होने के साथ ही असंतोष खुलकर सामने आ गया है. स्थानीय क्षेत्र से लेकर पार्टी मुख्यालय तक प्रत्याशी की खिलाफत हो रही है. पार्टी में उबल रहे असंतोष के बीच डैमेज कंट्रोल के लिए भाजपा ने कमेटी का गठन किया है. सांसद कैलाश चौधरी की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में 10 अन्य लोगों को भी शामिल किया गया है, ये कमेटी सभी नाराज पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को समझाने का काम करेगी.

कमेटी करेगी डैमेज कंट्रोल :पार्टी में लगातार उठ रहे विरोध के बीच चुनाव संकल्प पत्र समिति के संयोजक अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि डैमेज कंट्रोल के लिए कमेटी बनी है. सांसद कैलाश चौधरी को उसका अध्यक्ष बनाया है. कमेटी में 10 अन्य नेता भी शामिल हैं, जो पार्टी के सभी नाराज कार्यकर्ताओं और नेताओं से बात करेंगे, उनको समझाने का काम करेंगे. सभी भारतीय जनता पार्टी के लोग हैं, सबको समझा लिया जाएगा.

पढ़ें. Rajasthan Assembly Election 2023: बसपा ने 2 और प्रत्याशी किए घोषित, अब तक आए 12 नाम से लग रहा कांग्रेस को बसपा प्रत्याशी पहुंचाएंगे नुकसान

जल्दी ही सब कुछ होगा ठीक : मेघवाल ने कहा कि देश की सबसे बड़ी पार्टी होने के कारण, टिकट मांगने वालों की संख्या भी ज्यादा होती है, लेकिन सबको टिकट नहीं मिल सकता है. पार्टी ने सभी की राय और फीडबैक के आधार पर 41 प्रत्याशियों की सूची जारी की है. जो नेता दावेदारी कर रहे थे, उनको टिकट नहीं मिला तो नाराजगी समर्थकों में होती है. कमेटी ने समझाइश का काम शुरू कर दिया है, जल्दी ही सब कुछ ठीक हो जाएगा.

पढ़ें. Assembly Elections 2023 : पूर्व विधायक अनीता सिंह के बागी तेवर, बोलीं- वसुंधरा राजे कैंप का मानकर भाजपा ने टिकट नहीं दिया

पार्टी मुख्यालय तक पहुंचा विरोध :बीजेपी ने मंगलवार को अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी, लिस्ट जारी होने के साथ ही प्रदेश भर से विरोध की खबरें सामने आ रही हैं. जिन नेताओं के टिकट कटे हैं या जिन्हें प्रत्याशी नहीं बनाया गया है. उनमें से कुछ खुलकर तो कुछ दबी आवाज में विरोध जता रहे हैं. कई दावेदार सोशल मीडिया के जरिए तो कई समर्थकों के जरिए विरोध दर्ज करा रहे हैं. वसुंधरा सरकार में यूडीएच मंत्री रहे राजपाल सिंह शेखावत के टिकट कटने से नाराज उनके समर्थक सोमवार देर रात तक वसुंधरा राजे के बंगले पर जमा हुए. इतना ही नहीं शेखावत ने क्षेत्र में बड़ी आम सभा भी बुलाई, जिसमें समर्थकों से आगे की रणनीति पर चर्चा की गई. हालांकि, राजपाल शेखावत ने आगे की रणनीति का खुलासा नहीं किया है. अब चर्चा है कि राजपाल के समर्थन में कई पार्षद इस्तीफा देने की धमकी भी दे रहे हैं.

पढे़ं. Rajasthan Assembly Election 2023 : बीजेपी की पहली लिस्ट में वसुंधरा समर्थक आउट ! उठने लगे विरोध के स्वर

फेसबुक पर वीडियो डालकर जताया विरोध : वहीं, देवली-उनियारा से विजय बैंसला को टिकट मिलने पर पिछले चुनाव में इसी सीट से बीजेपी प्रत्याशी रहे राजेंद्र गुर्जर के समर्थन में लोग बीजेपी कार्यालय पहुंचे. यहां समर्थकों ने विजय बैंसला को बाहरी बताते हुए टिकट देने का विरोध किया. समर्थकों ने 'बाहरी भगाओ, देवली-उनियारा बचाओ' के नारे भी लगाए. कोटपूतली से टिकट कटने पर पिछले विधानसभा चुनावों में बीजेपी के प्रत्याशी रहे मुकेश गोयल ने खुलकर विरोध जताया है. इसी तरह किशनगढ़ से पिछले चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी रहे विकास चौधरी भी टिकट कटने से नाराज हैं. उन्होंने फेसबुक पेज पर अपना वीडियो डालकर विरोध जताया.

देवजी पटेल को टिकट देने पर विरोध:इसके साथ ही झुंझुनू से टिकट कटने पर पिछले चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रहे राजेन्द्र बामू ने सोशल मीडिया पर अपना फोटो शेयर करते हुए लिखा 'मैंने ईमानदारी से मेहनत की थी'. वहीं, सांचौर से बीजेपी के सांसद देवजी पटेल को टिकट देने पर भी विरोध शुरू हो गया है. पिछले चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रहे दानाराम चौधरी के समर्थन में कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए हैं. इसी तरह से बस्सी विधानसभा में भी पूर्व आईएएस चंद्रमोहन मीणा को टिकट मिलने पर भी विरोध शुरू हुआ. टिकट के दावेदार जितेंद्र मीणा और रामकेश मीणा ने भी पार्टी कार्यालय पहुंचकर विरोध जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details