जयपुर. चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री पेट्र पियाला राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ बैठक में पर्यटन और लघु उद्योग से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार को प्रोत्साहित करने के लिए विचार विमर्श किया जाएगा. पर्यटन और रोजगार के प्रोत्साहन से प्रदेश की अर्थव्यवस्था, रोजगार और राजस्व सृजन के साथ ही संस्कृति का आधार प्रदान होगा. राजस्थान में पर्यटन के साथ ही उद्योग की अपार संभावनाएं हैं. औद्योगिक विकास और प्रदेश में लघु और कुटीर उद्योग के माध्यम से शहरी और दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार सृजित करने जैसे मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा.
साथ ही राजस्थान में विदेशी निवेश से विभिन्न प्रकार की इंडस्ट्रीज कंपनी स्थापित हो ऐसा प्रयास रहेगा. राजस्थान में विदेशी तकनीक को बढ़ावा मिले, जिससे विज्ञान, प्रौद्योगिकी, आईटी, दूरसंचार, स्वास्थ्य सेवाओं और साइबर क्षेत्र में अधिक से अधिक तकनीकी का इस्तेमाल किया जा सके. पर्यटन, उद्योग, निवेश और तकनीकी के आदान-प्रदान के लिए चेक गणराज्य में प्रतिनिधि मंडल का आदान-प्रदान होगा. चेक गणराज्य की राजधानी प्राग और राजस्थान की राजधानी जयपुर दोनों का ही समृद्धि इतिहास रहा है.