जयपुर.एआईसीसी सचिव एवं प्रदेश सह प्रभारी विवेक बंसल ने शुक्रवार को पिंक सिटी प्रेस क्लब में चाय पर चर्चा में शिरकत की.इस दौरान विवेक बंसल ने कहा कि आने वाले निकाय चुनाव में सरकार की उपलब्धियों और केंद्र सरकार की कमजोरियों को जनता के बीच लेकर जाएंगे.
सरदार पटेल शॉर्ट टैम्पर थे : विवेक बंसल वहीं उन्होंने कहा कि लोग उस समय सरदार पटेल को पीएम बनाने की बात करते हैं, लेकिन उस समय नेहरू का सबसे करिश्मा और आकर्षण ज्यादा था. पटेल के स्वास्थ्य और शार्ट टैम्पर को देखते हुए नेहरू को प्रधानमंत्री बनाया गया.
विवेक बंसल ने कहा कि प्रेस के बिना सब कुछ अधूरा है जो दिखता है वही बिकता है. उन्होंने कहा कि मीडिया सामाजिक बुराइयों से रूबरू कराता है. मैं प्रेस का सदुपयोग नहीं कर पाया खासकर राजस्थान के संदर्भ में. मीडिया को सरकार की नीतियों की कमी और लापरवाही को बताना चाहिए और उसे तब तक छापना चाहिए जब तक उनकी नीतियां सही क्रियान्वित नहीं हो जाती.
पढ़ें- प्रदेश में 700 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश, प्रतापगढ़ का आंकड़ा 1500 मिमी के पार
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार को 9 महीने हो गए हैं और वे लगातार काम कर रहे हैं. संगठन भी अपना काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि आज मीडिया चलाने के लिए धन की जरूरत है, यलो जनरलिज्म इसका हिस्सा है. कुछ खबरें सामाजिक समरसता को बिगड़ती है. उन्होंने कहा कि मीडिया एक साथ ऐसी घटना को सांप्रदायिक रंग दे देता है. इससे उसकी पाठक संख्या में बढ़ोतरी जरूर होती है लेकिन इसके दुष्परिणाम भी काफी होते हैं.
बंसल ने कहा कि अपवाद को छोड़ दिया जाए तो कांग्रेस ने हमेशा ही प्रेस की स्वतंत्रता का ध्यान रखा है उन्होंने कहा कि नेहरू कहा करते थे कि स्वतंत्र लोकतंत्र के लिए मीडिया को फ्रीडम देना बहुत जरूरी है. नेहरू ने कभी भी विपक्षियों से मन भेद नहीं किया.
पढ़ें: राजधानी का तापमान 35 डिग्री के पार, आगामी 24 घंटे के लिए पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में बारिश का अलर्ट
हमारे विरोधी कहते हैं कि कांग्रेस ने 60 साल में क्या किया है इस पर उन्होंने कहा कि देश में जो स्वतंत्र लोकतंत्र है वह कांग्रेस ने दिया है पाकिस्तान इसका उदाहरण है, पाकिस्तान में 60 साल में क्या हो गया. आज युवाओं को गलत राह पर ले जाया जा रहा है. उनके सामने इतिहास को तोड़ा और मरोड़ा जा रहा है ताकि वे इससे प्रभावित ना हो.
नेहरू का सोशल मीडिया पर मजाक बनाया जा रहा है. लोग उस समय सरदार पटेल को प्रधानमंत्री बनाने की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि नेहरू का उस समय करिश्मा था और सबका आकर्षण थे.हालांकि सीडब्ल्यूसी में सरदार पटेल का समर्थन था, लेकिन उनके स्वास्थ्य और शार्ट टैम्पर को देखते हुए नेहरू को प्रधानमंत्री बनाने का निर्णय किया गया. आज कश्मीर हमारे देश का हिस्सा है वह नेहरू की बदौलत ही है. आज देश किधर जा रहा है यह देख कर ग्लानि होती है.
पढ़ें-जयपुरः अपनी मांग मनवाने का अनूठा तरीका, डाक कर्मचारी दे रहे रात्रि कालीन धरना
वहीं अलीगढ़ से जयपुर बस सेवा के संचालन को लेकर बस सेवा के निजीकरण के आरोप पर विवेक बंसल ने कहा कि अलीगढ़ शिक्षा का केंद्र है. जयपुर से अलीगढ़ बस चलती है तो इससे फायदा होगा जयपुर से अलीगढ़ के लिए ना कोई ट्रेन है ना कोई बस है.यह बस का कोई निजी करण नहीं है. मुझ पर जो आरोप लगा रहे हैं वह अर्नगल है. उन्होंने कहा कि यदि आने वाले कुछ महीनों में यहां से लाभ नहीं मिलता है और फिर भी बस का संचालन किया जाए तो आप कह सकते हैं कि बस का निजी करण किया गया है.
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले आनन फ़ानन में एक वॉल्वो बस का संचालन रोडवेज की ओर से अलीगढ़ के लिए किया था. विवेक बंसल भी अलीगढ़ के इसलिए उनपर बस के निजीकरण करने का आरोप लगा था.पिंक सिटी प्रेस क्लब में चाय पर चर्चा के दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष अभय जोशी, महासचिव मुकेश चौधरी और कांग्रेस की प्रवक्ता अर्चना शर्मा भी मौजूद थे. इस दौरान विवेक बंसल को पिंक सिटी प्रेस क्लब का मानद सदस्य भी बनाया गया.