जयपुर.लंबे इंतजार के बाद आखिरकार राजस्थान में बिजली के स्मार्ट मीटर लगाए जाने की कवायद शुरू हो गई है. स्मार्ट मीटर लगाए जाने की शुरुआत डिस्कॉम सबसे पहले अपने घर से करने जा रहा है. मतलब सबसे पहले राजस्थान डिस्कॉम अधिकारी-कर्मचारियों और मंत्री और विधायकों के घर पर यह स्मार्ट मीटर लगाकर इसकी शुरुआत करेगा. जयपुर के प्रतापनगर में 200 स्मार्ट मीटर प्रायोगिक तौर पर लगा कर इसका परीक्षण कर लिया गया है. परीक्षण की सफलता के बाद अब विधिवत रूप से इसे लगाने का काम शुरू किया जाएगा.
जयपुर के प्रतापनगर में 200 उपभोक्ताओं के घर उनके पुराने इलेक्ट्रिक मीटर के साथ ही डिस्कॉम ने स्मार्ट मीटर भी लगाए थे और उसके परीक्षण में सफलता भी मिली है. अब जल्द ही आधुनिक फीचर वाला ये स्मार्ट मीटर आम उपभोक्ताओं के घर लगाने का काम शुरू हो सकेगा. ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी कल्ला के अनुसार जब नए बिजली के मीटर उपभोक्ताओं के घर लगते हैं तब इस बिजली का बिल ज्यादा आने या मीटर तेज चलने आदि की आशंकाएं व्यक्त की जाती है. लेकिन बिजली उपभोक्ताओं की इसी आशंकाओं को उत्पन्न होने से पहले ही उसके समाधान को देखते हुए डिस्कॉम ने अपने घर से ही ये मीटर लगाने की शुरुआत भी की है.
बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों कि कॉलोनी में ये मीटर लगेंगे साथ ही सिविल लाइंस स्थित मंत्रियों के बंगले और विधायकों के आवासों पर भी यह मीटर लगाए जाएंगे. इसके बाद आम उपभोक्ताओं के घर पर भी पुराने मीटर हटाकर इन नए स्मार्ट मीटर्स को लगाया जाएगा. वर्तमान में जयपुर में 3 स्थानों पर बिजली कर्मचारियों की कॉलोनी हैं जिनमें हवा सड़क चंबल पावर हाउस के पास लाल कोठी योजना में और अजमेर रोड हीरापुरा पावर हाउस के सामने ये विद्युत कॉलोनी हैं.
2021 तक राजस्थान में लगेंगे 7 लाख 20 हजार स्मार्ट मीटर-
प्रदेश में विधिवत रूप से स्मार्ट मीटर लगाए जाने का काम संभवत सोमवार से शुरू कर दिया जाएगा। प्रोजेक्ट के तहत जयपुर डिस्कॉम में 4 लाख 30 हजार उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लगेंगे तो वही अजमेर डिस्कॉम में 1 लाख 90 हजार और जोधपुर डिस्कॉम में 1 लाख उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें:Special: युवाओं के खतरनाक स्टंट का 'शौक' हो रहा 'शोक' में तब्दील