जयपुर.भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा से ईटीवी संवाददाता ने खास बात की. जयपुर पहुंची दीप्ति शर्मा ने बताया कि क्रिकेट से उनके जुड़ाव को देखते हुए उनके भाई ने उनका सपोर्ट किया और आज इस मुकाम तक पहुंचाया है. दीप्ति ने कहा कि उनके भाई उन्हें मैदान पर ले जाया करते थे और जब परिवार वालों को पता चला तो उन्होंने भी काफी सपोर्ट किया और कभी भी क्रिकेट खेलने के लिए मना नहीं किया.
भाई के सपोर्ट से इस मुकाम तक पहुंची -दीप्ति शर्मा - dipti sharma
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा को क्रिकेट खेलने के लिए हमेशा परिवार का सपोर्ट रहा है. आइए, देखतें हैं दीप्ति शर्मा से ईटीवी भारत की खास बातचीत.
दीप्ति शर्मा
जयपुर में आयोजित हो रही वीमेन आईपीएल को लेकर भी दीप्ति ने कहा कि बीसीसीआई ने यह शानदार लीग शुरू की है. इससे काफी बेहतर खिलाड़ी निकल कर सामने आएंगे और जो लड़कियां क्रिकेट खेलना चाहती है उनको काफी उत्साह मिलेगा. आपको बता दें, बुधवार को जयपुर में खेले गए एक मुकाबले में दीप्ति ने शानदार गेंदबाजी की थी और 4 विकेट झटके थे. जयपुर के मैदान को लेकर दीप्ति ने कहा कि यह काफी टर्न ले रहा है और जब वे गेंदबाज़ी कर रही थी तो उन्हें पिच से काफी मदद भी मिल रही थी.