राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RPSC की परीक्षा में राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्रों ने फहराया परचम, पहले स्थान पर रहीं दीक्षा दीक्षित - Rajasthan hindi news

राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षा में राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्रों ने अपना परचम फहराया है. सांख्यिकी विभाग से उच्च श्रेणी की दीक्षा दीक्षित ने पहला स्थान प्राप्त किया है.

Rajasthan University
राजस्थान यूनिवर्सिटी

By

Published : Mar 11, 2023, 11:41 AM IST

जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्रों ने प्रदेश स्तर पर अपना लोहा मनवाया है. सांख्यिकी विभाग से उच्च श्रेणी का अध्ययन पूरा करने वाले 19 छात्रों ने राजस्थान लोक सेवा आयोग की हाल ही आयोजित की गई सांख्यिकी ऑफिसर (Statical Officer) परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. शुक्रवार को जारी हुए परीक्षा परिणाम में दीक्षा दीक्षित ने पहला स्थान प्राप्त किया.

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की गई इस परीक्षा में कुल 43 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. इसमें से 19 अभ्यर्थी विश्वविद्यालय के सांख्यिकी विभाग के छात्र हैं. सांख्यिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. पंकज नागर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय से जुड़ी छात्रा दीक्षा दीक्षित ने इस परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त कर राजस्थान विश्वविद्यालय की उच्च शैक्षणिक क्षमता को सार्वजनिक रूप से पेश किया. वहीं, राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजीव जैन ने राजस्थान विश्वविद्यालय से जुड़े इन सभी चयनित छात्रों की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की ओर से उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी.

पढ़ें :Rajasthan University Exam 2023: छात्रों के पास आवेदन करने का आज आखिरी मौका, हार्ड कॉपी कल तक होगी जमा

उधर, यूनिवर्सिटी में सिविल सर्विसेज और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बीते 44 साल से एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज प्री एंट्री ट्रेनिंग सेंटर (एपीटीसी) भी संचालित है. जिसने कई आईएएस और आरएएस दिए हैं. यहां आरजेएस, आरएएस की प्रिपरेशन के लिए छात्रों से महज 20 हजार और आईएएस प्री के लिए 25 हजार लिए जाते हैं. इसके अलावा यहां नेट, सेट, जेआरएफ जैसी प्रतियोगिता परीक्षाओं की भी तैयारी कराई जाती है. जिसके लिए नॉमिनल फीस 15 हजार ली जाती है. प्रो. पंकज नागर ने कहा कि फिलहाल, ये सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी से जूझ रहा है. जिसके चलते छात्र भी यहां पढ़ने में रुचि नहीं दिखा रहे. अगर इसे सुव्यवस्थित और अपडेट किया जाता है तो छात्र बड़ी संख्या में प्रतियोगिता परीक्षाओं में पास होकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details