जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्रों ने प्रदेश स्तर पर अपना लोहा मनवाया है. सांख्यिकी विभाग से उच्च श्रेणी का अध्ययन पूरा करने वाले 19 छात्रों ने राजस्थान लोक सेवा आयोग की हाल ही आयोजित की गई सांख्यिकी ऑफिसर (Statical Officer) परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. शुक्रवार को जारी हुए परीक्षा परिणाम में दीक्षा दीक्षित ने पहला स्थान प्राप्त किया.
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की गई इस परीक्षा में कुल 43 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. इसमें से 19 अभ्यर्थी विश्वविद्यालय के सांख्यिकी विभाग के छात्र हैं. सांख्यिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. पंकज नागर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय से जुड़ी छात्रा दीक्षा दीक्षित ने इस परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त कर राजस्थान विश्वविद्यालय की उच्च शैक्षणिक क्षमता को सार्वजनिक रूप से पेश किया. वहीं, राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजीव जैन ने राजस्थान विश्वविद्यालय से जुड़े इन सभी चयनित छात्रों की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की ओर से उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी.