राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुरः कोरोना पॉजिटिव 23 साल के युवक की मौत - कोटपुतली में कोरोना वायरस की न्यूज

जयपुर के कोटपूतली स्थित कीरतपुरा के युवक की जयपुर के एसएमएस अस्पताल में मौत हो गई. ये युवक कोरोना पॉजीटिव था. हालांकि मौत की वजह कोरोना नहीं, बल्कि अपेंडिक्स के ऑपरेशन के बाद बिगड़ी हालत थी.

Kotputli news, corona virus, sms hospital,
युवक की एसएमएस अस्पताल में मौत

By

Published : May 31, 2020, 10:51 AM IST

कोटपूतली (जयपुर). कीरतपुरा गांव के कोरोना पॉजिटिव 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई. हालांकि मौत का कारण कोरोना नहीं, बल्कि अपेंडिक्स के ऑपेराशन का सही नहीं होना बताया जा रहा है. ऑपरेशन के बाद जहां उसे नर्सिंग केयर की जरूरत थी, वहीं आरोप है कि कोरोना संक्रमण के डर से कोई उसके पास भी नहीं गया. पेशाब करने में परेशानी आने के बाद उसने दम तोड़ दिया.

युवक की एसएमएस अस्पताल में मौत

कीरतपुरा के युवक की जयपुर के एसएमएस अस्पताल में मौत हो गई. ये युवक कोरोना पॉजीटिव था. हालांकि मौत की वजह कोरोना नहीं, बल्कि अपेंडिक्स के ऑपरेशन के बाद बिगड़ी हालत थी. बताया जा रहा है कि ऑपरेशन के बाद इस युवक की हालत बिगड़ गई.

घरवालों का कहना है कि कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद इसे डेडीकेटेड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया, लेकिन न घरवालों को इससे मिलने दिया और न ही अस्पताल के कर्मचारी ही इसके पास गए. हालत इतनी बिगड़ गई कि इसे पेशाब करने में भी भारी परेशानी हो गई. रविवार सुबह इसकी मौत की खबर आई है.

घरवालों ने बताया कि 23 साल का ये युवक ITI करने के बाद प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. कुछ दिन पहले पेट दर्द की शिकायत होने के बाद इसने गांव में ही एक डॉक्टर को दिखाया. इससे आराम नहीं हुआ, तो बीडीएम अस्पताल में दिखाया. वहां सोनोग्राफी कराई गई. अपेंडिक्स की समस्या डिटेक्ट हुई तो डॉक्टरों ने ऑपरेशन की सलाह दी.

यह भी पढ़ें-कोरोना से लड़ाई में काढ़ा बना मददगार, Corona संक्रमित मरीज 5 से 6 दिन में हो रहे Negative

बताया जा रहा है कि बीडीएम के बाद युवक को घरवाले कोटपूतली के ही आरोग्य हॉस्पीटल भी लेकर गए. वहां भी जांच के लिए सोनोग्राफी कराई गई. हालत क्रिटिकल लगने पर इसे जयपुर के लिए रैफर कर दिया गया.

हालांकि ये अफवाह भी थी कि इसका ऑपरेशन कोटपूतली में ही किया गया था. ऑपरेशन सही नहीं हो पाने के बाद इसकी हालत बिगड़ गई और इसे जयपुर भेज दिया गया, लेकिन आरोग्य अस्पताल ने इन खबरों को कोरी अफवाह ही बताया है. एक बात तो तय है, ऑपरेशन कहीं भी हुआ हो, अगर इसकी देखभाल ठीक से होती तो किसे पता आज वो हमारे बीच जिंदा होता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details