जयपुर.श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के आह्वान पर 2 अप्रैल को केसरिया महापंचायत होनी है. जिसमें क्षत्रिय समाज और संत समाज जुट कर अपनी मांगों को उठाएगा. इस महापंचायत में बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी. जिस पर खुद धीरेंद्र शास्त्री ने ही विराम लगा दिया. हालांकि उन्होंने इस महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा लोगों को सहभागी बनकर महापंचायत को सफल बनाने की अपील की है.
जाट समाज और ब्राह्मण समाज के बाद 2 अप्रैल को क्षत्रिय समाज एक बार फिर अपना शक्ति प्रदर्शन करने जा रहा है. जिसमें संत समाज के शामिल होने का सुचना है. इस शक्ति प्रदर्शन के जरिए क्षत्रिय कल्याण बोर्ड, चुनाव में ईडब्ल्यूएस को दूसरे आरक्षित वर्गों की तरह रिजर्वेशन देने, ईडब्ल्यूएस का सरलीकरण, विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से विधानसभा चुनाव में क्षत्रिय समाज की जनसंख्या के आधार पर प्रतिनिधित्व देने, संतों की रक्षा के लिए एक्ट बनाने और आनंदपाल एनकाउंटर के समय सामाजिक नेताओं पर जो मुकदमे लगाए गए थे उन्हें वापस लेने जैसी मांगों को प्रमुखता से उठाया जाएगा.
महापंचायत में 3 मंच लगाए जाएंगे. जिसमें से एक पर संत समाज विराजमान होगा. इस संत समाज में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के जुड़ने की भी अटकलें लगाई जा रही थी. हालांकि धीरेंद्र शास्त्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए इस महापंचायत के सफल होने की कामना करते हुए, कथाओं के कारण होने वाली व्यस्तता के चलते महापंचायत में नहीं पहुंचने की बात कही है.
पढ़ें Brahmin Mahapanchayat : जाट समाज के बाद अब ब्राह्मणों ने भरी हुंकार, मुख्यमंत्री बनाने की मांग...