जयपुर.हिंदू धर्म में दीपावली का विशेष महत्व (Significance of Diwali in Hinduism) है. हर किसी को इस पर्व का बेसब्री से इंतजार रहता है. वहीं, इस त्योहार की शुरुआत धनतेरस से होती है, जिसे छोटी दीपावली के रूप में भी मनाया जाता है.
हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की तेरहवीं या त्रयोदशी तिथि पर धनतेरस का पर्व मनाया (Bhagwan Dhanvantari Puja) जाता है. इस दिन भगवान धन्वंतरि के साथ ही देवी लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा की जाती है. इस दिन कोई भी सामान खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन खरीदी गई चल-अचल संपत्ति में तेरह गुना वृद्धि होती है. यही वजह है कि लोग इस दिन बर्तनों की खरीदारी के अलावा सोने-चांदी की भी जमकर खरीदारी (gold silver shopping) करते हैं. पंचांग के अनुसार इस साल धनतेरस 23 अक्टूबर, 2022 को पड़ रहा है.
इस मुहूर्त में करें धनतेरस की पूजा :कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ 22 अक्टूबर, 2022 को शाम 6 बजकर 02 मिनट से त्रयोदशी तिथि के समापन 23 अक्टूबर, 2022 को शाम 06 बजकर 03 मिनट तक है. वहीं, 23 अक्टूबर को रविवार के दिन शाम 05 बजकर 44 मिनट से 06 बजकर 05 मिनट तक पूजा का शुभ मुहूर्त है.