राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डीजीपी पहुंचे बहरोड़...कहा- बदमाशों को पकड़ने का प्रयास जारी

अलवर के बहरोड़ थाने में बदमाशों की ओर से एके 47 से फायरिंग कर हार्डकोर क्रिमिनल विक्रम उर्फ पपला को भगाकर ले जाने की वारदात के बाद डीजीपी भूपेंद्र यादव भी शुक्रवार देर शाम बहरोड़ थाना पहुंचे. डीजीपी ने घटनाक्रम की पूरी जानकारी ली और साथ ही घटनास्थल का जायजा भी लिया.

बहरोड़ थाना न्यूज, डीजीपी भूपेंद्र यादव, DGP Bhupendra Yadav, Bahrod Police Station

By

Published : Sep 6, 2019, 11:39 PM IST

Updated : Sep 7, 2019, 6:07 AM IST

जयपुर.अलवर के बहरोड़ थाने में बदमाशों की ओर से एके 47 से फायरिंग कर हार्डकोर क्रिमिनल विक्रम उर्फ पपला को भगाकर ले जाने की वारदात के बाद डीजीपी भूपेंद्र यादव भी शुक्रवार देर शाम बहरोड़ थाना पहुंचे. बता दें कि थाना पहुंच डीजीपी ने घटनाक्रम की पूरी जानकारी ली और साथ ही घटनास्थल का जायजा भी लिया. वहीं बदमाशों की तलाश में जुटी एटीएस और एसओजी की टीम के अधिकारियों से भी मामले को लेकर फीडबैक लिया.

डीजीपी पहुंचे बहरोड़

डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम के बाद जिला पुलिस और साथ ही ईआरटी के कमांडो बदमाशों की तलाश में जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि जल्द शातिर बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे, इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ें- अजमेर: परिवार सोता रहा और पीछे से चोर उड़ा ले गए माल

डीजीपी ने कहा कि राजस्थान पुलिस बदमाशों को लेकर हरियाणा पुलिस से भी लगातार संपर्क में हैं. हालांकि अभी तक किसी भी बदमाश के पकड़े जाने की बात पर डीजीपी ने साफ इंकार करते हुए कहा कि कोई भी बदमाश पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है. पुलिस के तमाम आला अधिकारी बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं.

Last Updated : Sep 7, 2019, 6:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details