जयपुर.अलवर गैंग रेप मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद डीजीपी कपिल गर्ग मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि उन्हें तनाव काम का नहीं था. बल्कि इस तरह के अपराध घटित होने का था.
मुझे तनाव काम का नहीं, इस तरह के अपराध घटित होने का था : डीजीपी - jaipur
अलवर गैंग रेप मामले में डीजीपी कपिल गर्ग गुरुवार को मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद पुलिस टीम को बधाई दी.
डीजीपी कपिल गर्ग
डीजीपी ने कहा कि इस तरह का अपराध बेहद घृणित अपराध है. जो कि समाज में किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता. डीजीपी ने इस पूरे प्रकरण में सहयोग करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद भी ज्ञापित किया.
थानागाजी गैंग रेप मामले में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद डीजीपी ने पुलिस टीम को शाबाशी दी है. डीजीपी ने कहा है कि आरोपियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ जल्द से जल्द चालान पेश कर सख्त से सख्त सजा की मांग कोर्ट से की जाएगी.