राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एसीबी के 48 अधिकारी व कर्मचारी एसीबी डीजी डिस्क व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित - DGP BL Soni

एसीबी मुख्यालय में गुरुवार को 48 अधिकारियों को डीजी डिस्क व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए (DG Disc award to 48 officers) गए. डीजीपी बीएल सोनी ने सम्मानित अधिकारियों को बधाई दी.

DG Disc award to 48 officers given by DGP BL Soni
एसीबी के 48 अधिकारी व कर्मचारी एसीबी डीजी डिस्क व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित

By

Published : Dec 22, 2022, 6:15 PM IST

जयपुर. राजस्थान एसीबी के डीजीपी बीएल सोनी ने गुरुवार को झालाना स्थित एसीबी मुख्यालय में आयोजित प्रथम डीजी डिस्क सम्मान समारोह में 48 अधिकारियों को सम्मानित (DG Disc award to 48 officers) किया. बीएल सोनी ने सम्मानित होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि राजस्थान सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के अनुरूप राजस्थान एसीबी ने भ्रष्टाचारियों पर लगातार कार्रवाई की है.

सोनी ने कहा कि राजस्थान एसीबी ने पूरे देश में अपनी कुशल कार्रवाई से अलग मुकाम हासिल किया है, जिसके लिए पूरी एसीबी टीम बधाई की पात्र है. उन्होंने कहा कि आज एसीबी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके द्वारा किए गए असाधारण कार्य, प्रदर्शन, कर्तव्य परायणता तथा सराहनीय कार्य के फलस्वरुप डीजी डिस्क व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सम्मानित टीम और एसीबी की पूरी टीम भविष्य में भी इसी लग्न एवं निष्ठा से कार्य करते रहेंगे.

पढ़ें:भवानी सिंह को मरणोपरांत प्रशस्ति डिस्क व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करेंगे डीजी होमगार्ड

एसीबी के यह अधिकारी हुए सम्मानित: इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर सिंह राणावत, पुष्पेंद्र सिंह, महेश मीणा, ठाकुर चंद्र शील, उमेश ओझा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ललित शर्मा, बजरंग सिंह, नरोत्तम लाल वर्मा, रजनीश पूनिया, विजय सिंह मीणा, दुर्ग सिंह राजपुरोहित, रामनिवास, अब्दुल अहद खान, पुलिस उप अधीक्षक मुकेश यादव (स्टाफ ऑफिसर, कार्यालय महानिदेशक), जाकिर अख्तर और अनूप सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

पढ़ें:एसीबी डीजी ने लोगों से की अपील, जायज कार्यों के लिए नहीं दें रिश्वत

इसके अलावा अभय कुमार, मांगीलाल, राजेश दुरेजा, परमेंद्र कुमार, पुलिस निरीक्षक राजकुमार शर्मा (स्टाफ ऑफिसर, महानिदेशक), प्रकाश चंद, प्रेमचंद, सीजी राम, उप निरीक्षक राजेश तिवारी, हेड कांस्टेबल महेंद्र प्रसाद, कांस्टेबल रमजान अली, टीकाराम, देवेंद्र, रामचंद्र सिंह, राजेश कुमार निनामा, महेश वर्मा, अनिल कुमार, अनूप सिंह भाटी, बृजेश, जितेंद्र कुमार और महिला कांस्टेबल सुमन को महानिदेशक डिस्क एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया.

पढ़ें:Rajasthan ACB Action Against Corruption : भ्रष्टाचार नहीं बढ़ा, लोगों में बढ़ी है जागरूकताः DGP बीएल सोनी

पीआरओ सहित अन्य सेवा के अधिकारी भी हुए सम्मानित: राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, मुख्यालय की जनसंपर्क अधिकारी सुमन मान्तुवाल अन्य सेवा के अधिकारी व कर्मचारी जिसमें विशिष्ट लोक अभियोजक राजपाल सिंह राठौड़, महेन्द्र शांडिल्य, ललित शर्मा, वरिष्ठ विधि अधिकारी संदीप भारद्वाज, सहायक विधि परामर्शी अधिकारी गिरवर सिंह , प्रशासनिक अधिकारी कमला मीणा, सहायक लेखाधिकारी हिमांशु कुमार सहायक प्रशासनिक अधिकारी रोशनलाल मीणा और सूचना सहायक, परिवाद एवं कम्प्यूटर शाखा कृष्ण कुमार को एसीबी के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details