बस्सी (जयपुर). राजधानी जयपुर में बस्सी रेंज के कानौता क्षेत्र में बजरी के अवैध खनन पर जयपुर डीएफओ ने बड़ी कार्रवाई की है. ढूंढ नदी में अवैध बजरी के खनन करते हुए डीएफओ ने बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किया है. वहीं मौके से वाहन चालक फरार हो गए.
डीएफओ (Divisional Forest Officer) वीर सिंह ने बताया कि ढूंढ नदी में जेसीबी से बजरी और हरे पेड़ों के खनन की बार-बार शिकायत आ रही थी. जिसके बाद इस पर कार्रवाई की गई है. कार्रवाई में जयपुर और कानौता नाका टीम ने मौके पर पहुंचकर बजरी से भरे 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक खाली ट्रैक्टर जब्त किया है.