जयपुर.शारदीय नवरात्रा महाअष्टमी के दिन आमेर शिला माता मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. सारे भक्त अष्टमी के दिन माता महागौरी की पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचे थे. इस अवसर पर माता के दरबार में कई विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. माता के दरबार में फूल-बंगले की झांकी सजाकर विशेष श्रृंगार किया गया.
अष्टमी के दिन कन्या पूजन के साथ पूर्णाहुति हवन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. दूर-दूर से भक्त माता के जयकारे लगाते हुए धोक लगाने पहुंचे. इस अवसर पर बच्चों से लेकर बुजुर्गो में भी काफी उत्साह नजर आया. वहीं अष्टमी के दिन रविवार का अवकाश होने के चलते श्रद्धालुओं की सुबह 5 बजे से ही लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थी. सुबह 6 बजे मंदिर के पट खुलते ही भक्तों ने माता के दर्शन किए. वहीं दोपहर 12 बजे तक भक्तों की लाइनें लगी रही.
आमेर शिला माता मंदिर में रविवार को अष्टमी के दिन रिकॉर्ड तौर श्रद्धालु पहुंचे. भक्त अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने पर पैदल यात्राएं करके माता के दरबार में पहुंचे. इस मौके पर भक्तों ने माता को प्रसादी के साथ चुनरी और श्रृंगार भी अर्पित किए.
पढ़े: कांग्रेस से खिसक रही गांधी की सोच...इसलिए बौखला रही है : अर्जुन मेघवाल