राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा में वापसी के बाद देवी सिंह भाटी की वसुंधरा राजे से मुलाकात, निकाले जा रहे सियासी मायने

बीकानेर के कद्दावर नेता देवी सिंह भाटी की भाजपा में वापसी हो गई है. भाटी ने भाजपा ज्वाइन करने के 1 दिन बाद ही शुक्रवार को पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से मुलाकात की. इस मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.

Devi Singh Bhati met Vasundhara Raje
देवी सिंह भाटी की वसुंधरा राजे से मुलाकात

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 29, 2023, 10:56 PM IST

जयपुर. पूर्व मंत्री और बीकानेर के कद्दावर नेता देवी सिंह भाटी की गुरुवार को भाजपा में वापसी हो गई. पार्टी ज्वाइन करने के एक दिन बाद ही देवी सिंह भाटी ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से उनसे मुलाकात की. भाटी और पूर्व सीएम राजे के करीबी रिश्ते रहे हैं और भाटी की भाजपा में वापसी वसुंधरा राजे की वजह से ही मानी जा रही है. अब वसुंधरा राजे के राजनीतिक भविष्य के भी कई मायने निकाले जा रहे हैं.

क्या राजे को मिल रही बड़ी जिम्मेदारी: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आगामी विधानसभा चुनाव के बीच राजस्थान में दो दिन दौरा कर चुनावी गणित को सेट किया. अमित शाह और नड्डा ने कोर ग्रुप के सदस्यों के साथ में मैराथन बैठक की और आगामी चुनाव की रणनीति के तहत आगे बढ़ने का मंत्र भी दिया, लेकिन अमित शाह और नड्डा के वापस दिल्ली लौट के साथ ही राजस्थान में कुछ ऐसे सियासी घटनाक्रम हुए जिसके बाद अब यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को पार्टी कोई बड़ी जिम्मेदारी देने जा रही है? क्योंकि नड्डा और शाह के वापस जाने के साथ ही उसी दिन पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के करीबी देवी सिंह भाटी को देर रात अचानक भाजपा में वापसी कराई गई. देवी सिंह भाटी की वापसी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे लंबे समय से कोशिश कर रही थीं, लेकिन केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से उनकी जिस तरह की अदावत थी, उसके बीच उनकी वापसी नहीं हो पा रही थी. लेकिन तमाम अड़चनों के बाद भी भाटी की वापसी को वसुंधरा राजे की मजबूती से जोड़कर देखा जा रहा है.

पढ़ें:पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी देवी सिंह भाटी की हुई घर वापसी, इन नेताओं ने भी थामा भाजपा का दामन

क्या अंदरूनी विरोध थमा?: बागी नेता देवी सिंह भाटी और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के बीच अदावत किसी से छीपी नही है. दोनों के बीच की खाई का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाटी ने खुले रूप से भाजपा के सांसद प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल के खिलाफ प्रचार किया था, जिसकी वजह से भाटी की वापसी को लेकर भाजपा में अंदरूनी विरोध था. अर्जुन राम मेघवाल स्वयं उस कमेटी के संयोजक भी हैं जिसके पास बागी नेताओं की वापसी का जिम्मा है.

पढ़ें:Vasundhara in Bikaner पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पहुंची बीकानेर, एयरपोर्ट पर दिखी भाटी के समर्थकों की भीड़

भाटी लंबे समय से भाजपा में वापसी करना चाह रहे थे, लेकिन आंतरिक विरोध के बीच उनकी वापसी न के बराबर थी. लेकिन एकाएक विरोध भी थम गया और खुद प्रदेशाध्यक्ष जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने उनका स्वागत किया. भाटी की वापसी को वसुंधरा राजे समर्थक मैडम की बड़ी जीत के रूप में देख रहे हैं . विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की प्रदेश इकाई में एक बार फिर से वसुंधरा राजे के समर्थकों की वापसी से पूर्व मुख्यमंत्री को मजबूती मिली है, क्योंकि लंबे समय से राजे की भूमिका को लेकर सवाल चल रहे हैं.

पढ़ें:राजे के बीकानेर दौरे का जिम्मा भाजपाइयों की बजाय पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी को, क्या हैं सियासी संकेत

राजे के चेहरे की मुस्कान दे रही संकेत: दरअसल 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में एक बड़ी सभा की थी. इस सभा में पीएम मोदी ने साफ संदेश दिया था कि हमारी शान, पहचान कमल का फूल है. इस सभा में पीएम मोदी और राजे के बीच की मुलाकात भी कोई खास सहज नहीं थी. उसके बाद राजे के राजनीतिक भविष्य को लेकर चर्चाएं तेज हुई, लेकिन उसके दो दिन बाद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंदीय गृह मंत्री अमित शाह जयपुर पहुंचे और देर रात तक बैठकों का दौर चला.

बैठक के बाद देर रात जब वसुंधरा राजे बाहर आईं तो उनके चेहरे पर मुस्कान थी. वो पॉजिटिव नजर आ रहीं थीं. उनके साथ उनके विरोधियों में माने जाने वाले केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखवात भी साथ आए. दोनों काफी मुस्कुरा रहे थे, राजे में अचानक पॉजिटिव नजर आई और फिर उसी दिन उनके सबसे करीबी और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के धुर विरोधी देवी सिंह भाटी की अचानक भाजपा में वापसी हुई. इतना ही नहीं शुक्रवार को जब भाटी ने वसुंधरा राजे से मुलाकात की तब भी दोनों के चहरे पर मुस्कान थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details