कोटपुतली (जयपुर).अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा का भव्य शपथ ग्रहण समारोह रविवार को कोटपुतली में आयोजित किया गया. समारोह में हजारों की संख्या में जांगिड़ समाज के लोग एकत्रित हुए. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला थे और विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा और दिल्ली भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष विष्णु मित्तल थे. बिरला ने नव गठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई.
अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा का शपथ ग्रहण समारोह पढ़ें- जनता के प्रति जवाबदेह हो लोकतांत्रिक संस्थाएं: स्पीकर ओम बिरला
कार्यक्रम को संबोधित करते हए ओम बिरला ने कहा कि सामाजिक एकजुटता से ही देश का विकास संभव है. उन्होंने कहा कि जांगिड़ समाज देश का असली शिल्पकार है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. उन्होंने समाज को एकजुट होकर नए भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाने का आह्वान किया.
शपथ ग्रहण समारोह के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत की. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की नींव होते हैं और उनका सम्मान सर्वोपरि होता है. इस दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को लोकसभा की कार्यवाही देखने के लिए आमंत्रित किया.
बिरला ने टोंक में भाजपा के प्रबुद्धजन कार्यक्रम को किया संबोधित
देश की सभी लोकतांत्रिक संस्थाओं को जनता के प्रति जवाबदेह होना चाहिए. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने यह बात टोंक के कृषि ऑडिटोरियम में आयोजित भाजपा के प्रबुद्धजन कार्यक्रम संबोधन के दौरान और मीडिया से मुखातिब होते हुए कही. उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि लोक सभा की कार्यवाही ज्यादा से ज्यादा हो, ताकि आमजन के हित में चर्चा ज्यादा से ज्यादा कर कानून बनाए जा सकें. इससे पूर्व लोक सभा अध्यक्ष ने जैन नसियां अमीरगंज में आर्यिका विशुद्धमति माताजी के जन्म जयंति महोत्सव में शिरकत करते हुए उनका आशीर्वाद लिया.