राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ ने CM गहलोत से की ये मांग, जानें - All India Gujjar Federation

देवनारायण जयंती पर सरकारी छुट्टी घोषित करने की मांग को लेकर गुर्जर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सीएम गहलोत को एक मांग पत्र भेजा है. साथ ही मांग किया है कि आगामी 19 फरवरी को सरकारी छुट्टी घोषित की जाए.

जयपुर की खबर, राजस्थान की खबर, अनिवार्य छुट्टी, jaipur news, rajasthan news
अनिवार्य छुट्टी घोषित करने की मांग

By

Published : Sep 14, 2020, 3:17 PM IST

जयपुर.अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविशंकर धाभाई ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक मांग पत्र भेजा है. साथ ही मांग की है कि आगामी 19 फरवरी को देवनारायण जयंती पर सरकारी छुट्टी घोषित की जाए. गुर्जर समाज के द्वारा पूरे भारत में भगवान देवनारायण जयंती महोत्सव हर वर्ष बड़े धूमधाम से मनाया जाता है.

रविशंकर धाभाई ने बताया कि इस वर्ष अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ द्वारा देवनारायण जयंती 1 फरवरी को मनाई गई थी, जिसके पोस्टर का विमोचन मुख्यमंत्री द्वारा 20 जनवरी को मुख्यमंत्री निवास स्थान पर किया गया था. गत 15 वर्षों से भगवान देवनारायण का जन्मउत्सव भगवान देवनारायण एवं भैरव बाबा मंदिर गुर्जर की ढाणी, सेक्टर 4, विद्याधर नगर जयपुर में प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है.

पढ़ें:जयपुर: शिक्षकों ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर किया याद

प्रत्येक वर्ष की भांति अगला भगवान देवनारायण जी का जन्मदिन का महोत्सव 19 फरवरी 2021 को दोपहर 3 बजे भगवान देवनारायण एवं भैरव बाबा मंदिर, गुर्जर की ढाणी, प्लाट नंबर 354 के पास, सेक्टर 4 विद्याधर नगर जयपुर में बड़े उल्लास के साथ मनाया जाएगा. रविशंकर धाभाई ने कहा कि समय रहते आप द्वारा इस दिन अनिवार्य छुट्टी घोषित करने की कार्रवाई के लिए समय पर ही दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को जारी करें. अन्य समाज के लोगों की भी धार्मिक आस्था देवनारायण जी में है. इसलिए इस दिन ऐच्छिक छुट्टी के स्थान पर राजस्थान सरकार द्वारा अनिवार्य छुट्टी घोषित की जाए. धाभाई ने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री गंभीरता से लेकर हमारी संस्कृति और धार्मिक आस्था को मध्य नजर देखते हुए विचार करेंगे.

पढ़ें:अब जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट को हवा में नहीं काटने होंगे चक्कर...

गत वर्ष भी इस बाबत राज्य सरकार को भगवान देवनारायण जयंती पर अनिवार्य छुट्टी घोषित करने की जायज मांग की थी और इस और आपकी सरकार द्वारा कोई ध्यान नही दिया गया. रविशंकर धाभाई ने बताया कि हमें आशा और पूर्ण विश्वास है कि इस बाबत देवनारायण जी के भक्तों द्वारा कोई धरना और आंदोलन की जरूरत नहीं पड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details