जयपुर.प्रदेश में पेपर लीक मामला गहलोत सरकार के लिए गले की फांस बन गया है. चुनावी माहौल में बीजेपी ने सदन से सड़क तक इसे बड़ा मुद्दा बना दिया है. एक तरफ बीजेपी का युवा मोर्चा अजमेर में पेपर लीक को लेकर सड़कों पर है तो वहीं दूसरी ओर विधानसभा में विपक्ष पेपर लीक के मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति बना रखी है. उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार की ओर से पेपर लीक रोकने के लिए लाए जा रहे कानून पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के इस बिल से पेपर लीक रुकने वाला नहीं है. कांग्रेस सरकार खानापूर्ति करने की बजाए योगी सरकार की तरह बुलडोजर नीति लाती तो पेपर लीक माफियाओं में खौफ होता.
कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों : उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि सरकार प्रमुख मुद्दों पर सदन में जवाब देने से बच रही है. विपक्ष अगर आम जनता से जुड़े सवाल उठा रहा है तो कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों हो रहा है ? पूनिया ने कहा कि यह भी तय है कि हमारे सवालों से कितना ही कांग्रेस के पेट में दर्द हो हम रुकने वाले नहीं हैं. विधायक दल की बैठक में भी आगे की रणनीति बनाई है, कांग्रेसी सरकार के बिलों को लेकर विशेषज्ञों से चर्चा की जा रही है. विशेषज्ञों की राय को लेकर सदन में चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी कुर्सी की लड़ाई में जनता को रामभरोसे छोड़ दिया है, अब विपक्ष के नाते हमारी जिम्मेदारी सरकार को आइना दिखाएंगे. पुनिया ने कहा कि प्रदेश की जनता में गहरा आक्रोश है. कांग्रेस के खिलाफ आज सबसे बड़ा मुद्दा कानून व्यवस्था है जो प्रदेश की बिगड़ी हुई है. इसको लेकर बीजेपी की ओर से अभियान भी चलाया जा रहा है " नहीं सहेगा राजस्थान " ये अभियान गांव ढाणी तक जाएगा.