जयपुर.उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने चुनाव आयोग पर बीजेपी से प्रभावित होकर काम करने का आरोप लगाया है. पायलट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नाथूराम गोडसे को राष्ट्रभक्त बताने वाले नेताओं पर कार्रवाई नहीं कर रही है. वहीं उन्होंने पश्चिम बंगाल में की विद्यासागर की मूर्ति तोड़ने के मामले को बेहद शर्मनाक बताया है.
उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने शुक्रवार को जयपुर में एक प्रेस कांफ्रेस आयोजित की. जिसमें उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशान साधा. पायलट ने कहा है कि पिछले दिनों सत्ताधारी पार्टी के नेताओं ने जो परिचय दिया वह देश के लिए निराशाजनक है. भोपाल में भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. बीजेपी का कहना है कि इस बयान से उनकी पार्टी का कोई लेना देना नहीं है. देश के राष्ट्रपित की फोटो राष्ट्रपति हो या प्रधानमंत्री या कोई मुख्यमंत्री हर किसी के चेंबर में लगी होती है. वहीं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारों को जो देश भक्त बताने वाले लोगों को पार्टी से बाहर निकालना चाहिए, लेकिन भाजपा ऐसा नहीं कर रही है. ऐसे में उनकी मंशा गांधीवाद के प्रति क्या है यह सामने आ गई है. पायलट ने कहा है कि 6 चरणों के मतदान के बाद भाजपा बौखलाहट है. उन्होंने कहा कि जिन राज्यों राजस्थान मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भाजपा को 2014 में बढ़त मिली थी वहां पर अब भाजपा को नुकसान हो रहा है. यही कारण है कि भाजपा पश्चिम बंगाल में ज्यादा सीटें लाने के लिए प्रयास कर रही है.