राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एक्शन में डिप्टी सीएम दीया कुमारी, ट्रैफिक जाम और जलभराव की समस्या के लिए उठाए कदम

Deputy CM Diya Kumari in action, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र विद्याधर नगर की ज्वलंत समस्याओं को हल करने के लिए ठोस कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. शुक्रवार को उन्होंने सीकर-जयपुर नेशनल हाई-वे रोड नंबर 14 से लेकर हरमाड़ा तक लगने वाले जाम की समस्या के निराकरण के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों से बात की.

Deputy CM Diya Kumari in action
Deputy CM Diya Kumari in action

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 23, 2023, 8:59 PM IST

जयपुर.डिप्टी सीएम दीया कुमारी एक्शन में है. भले ही अभी भजनलाल सरकार ने मंत्रिमंडल विस्तार कर विभागों का बंटवारा न किया हो, लेकिन दीया कुमारी पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गई हैं. यही वजह है कि अपने विधानसभा क्षेत्र में आमजन की समस्याओं को लेकर उन्होंने कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. शुक्रवार को उन्होंने सीकर-जयपुर नेशनल हाई-वे स्थित रोड नंबर 14 से लेकर हरमाड़ा तक लगने वाले जाम की समस्या के निराकरण के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों से बातचीत की. साथ खुद मौके का जायजा लेने पहुंची.

समस्याओं के निराकरण का दिया निर्देश :उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने नेशनल हाई-वे अथोरिटी के अधिकारियों के साथ 14 नंबर पुलिया से लेकर नींदड मोड़ और टोडी इलाके का मुआयना किया. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के निजी उपसचिव शैलेश शर्मा, एनएचएआई के रीजनल ऑफिसर हरीश कुमार, प्रोजेक्ट डारेक्टर अजय आर्य व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. दीया कुमारी ने जाम की समस्या को हल करने के लिए फ्लाईओवर और रोड के चौड़ाई बढ़ाने के लिए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस मामले में तत्काल प्रभाव से कार्य शुरू किए जाए. उन्होंने अधिकारियों को सीकर रोड पर हाई-वे क्रासिंग के समय जाम की समस्या के समाधान, दुर्घटनाओं को रोकने व बारिश के दौरान होने वाले जल भराव की समस्या से निराकरण को ठोस कदम उठाने का भी निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें -उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी बोलीं- केंद्र के पैसों से हुआ प्रदेश के धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार, कांग्रेस ने नहीं किया कोई काम

बता दें कि सीकर-जयपुर हाई-वे पर जल भराव के कारण स्थानीय लोगों को पिछले कई वर्षों से बारिश के दौरान भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इन्हीं समस्याओं को देखते हुए उपमुख्यमंत्री ने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिया कि इंजीनियरिंग खामियों को अविलंब दूर किया जाए. हालांकि, इससे पहले शुक्रवार को दीया कुमारी ने विद्याधर नगर में पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी और उन्हें समस्या के समाधान के लिए निर्देश भी दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details