राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सोमवार को पंजाब में चुनावी दौरे पर रहेंगे उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट - पंजाब

उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सोमवार को पंजाब में चुनावी दौरे पर रहेंगे. यहां वो लोकसभा क्षेत्र आनंदपुर साहिब के कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.

उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (फाइल फोटो).

By

Published : May 12, 2019, 7:37 PM IST

जयपुर.राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट अन्य प्रदेशों में चुनावी दौरे पर है. इसी कड़ी में सोमवार को सचिन पायलट पंजाब में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.

उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सोमवार को पंजाब में चुनावी दौरे पर रहेंगे

पायलट 13 मई को सुबह 11 बजे दिल्ली से हेलीकॉप्टर के द्वारा पंजाब के लिए रवाना होंगे, वहां करीब 12 बजे पंजाब के नवांशहर जिले के बालाचौर के ग्राम रत्तेवाला पहुंचेंगे. यहां वो लोकसभा क्षेत्र आनंदपुर साहिब के कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद सचिन पायलट का दोपहर को ही हेलीकॉप्टर के जरिए नई दिल्ली पहुंचने का कार्यक्रम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details