जयपुर.शिक्षा विभाग के कार्मिकों को अधिकारी बनने का मौका मिला है. समग्र शिक्षा के विभिन्न पदों पर प्रतिनियुक्ति पर भर्ती होने जा रही है. स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश में समग्र शिक्षा के अन्तर्गत राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर रिक्त पदों को ऑनलाइन इंटरव्यू के जरिए भरा जाएगा. स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से 1 से 7 अगस्त तक ऑनलाइन इंटरव्यू होंगे. इसे लेकर 23 जुलाई (रविवार) आवेदन की आखिरी तारीख है.
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद मुख्यालय में उपनिदेशक, सहायक निदेशक और मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सहायक निदेशक, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय में सहायक परियोजना समन्वयक और कार्यक्रम अधिकारी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी-द्वितीय और रिसोर्स पर्सन के संभावित रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति (डेपुटेशन) पर नियुक्ति होनी है. ये पद शिक्षा विभाग के प्रधानाचार्य और व्याख्याता समकक्ष पद हैं.
पढे़ं. Senior Teacher Exam 2022 : ग्रुप A और B की सामान्य ज्ञान परीक्षा निरस्त, 30 जुलाई को दोबारा होगा एग्जाम
1 से 7 अगस्त तक ऑनलाइन इंटरव्यू : प्रतिनियुक्ति के लिए इच्छुक पात्र अभ्यर्थी राज्य, जिला और ब्लॉक की पदवार संभावित रिक्तियों, आवेदन प्रक्रिया, इंटरव्यू डेट और दिशा-निर्देश समसा की वेबसाइट http://rajsmsa.nic.in और शाला दर्पण http://rajshaladarpan.nic.in पर देख सकते हैं। ऑनलाइन साक्षात्कार के लिंक और समय की सूचना भी ऑनलाइन आवेदन पत्र में दिए गए मोबाइल नम्बर पर मैसेज और शाला दर्पण के स्टाफ विन्डो पर प्रेषित की जाएगी. राज्य सरकार के अधीन शिक्षा विभाग में कार्यरत कार्मिक रविवार (23 जुलाई 2023) तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इसके बाद राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद कार्यालय की ओर से आगामी 1 अगस्त से 7 अगस्त तक ऑनलाइन इंटरव्यू होंगे.
रिक्त पद :
1. एडीपीसी ऑफिस - कुल 43 पद
एपीसी - 3
पीओ - 40
2. सीबीईओ ऑफिस - कुल 73 पद
एसीईबीईओ II - 15
आरपी - 58