जयपुर. राजस्थान के प्रशासनिक सेवा में बड़ा फेरबदल किया गया है. कांग्रेस की गहलोत सरकार ने प्रदेश के 237 आरएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. कार्मिक विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार राजीव जैन को अतिरिक्त आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण, मेघराज सिंह को आयोग जोधपुर विकास प्राधिकरण, राजेंद्र विजय को परियोजना निदेशक कम संयुक्त सचिव इजीएस शासन सचिव जयपुर, त्रिभुवन पति को संयुक्त शासन सचिव नगरीय विकास एवं आवासन विभाग, नरेंद्र गुप्ता को अतिरिक्त जिला कलेक्टर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट कोटा, अजय सिंह राठौड़ को संयुक्त शासन सचिव देवस्थान विभाग जयपुर, जगजीत सिंह मोंगा को निर्देशक राजस्थान चिकित्सा सेवा निगम लिमिटेड जयपुर का पदभार दिया गया है.
इसी प्रकार दुर्गेश कुमार मिश्रा को अतिरिक्त आयुक्त उप निदेशक बीकानेर, राजेंद्र सिंह को संयुक्त शासन सचिव राजस्व विभाग जयपुर, संचिता विश्नोई को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड जयपुर, प्रेमाराम परमार को अतिरिक्त आयुक्त उप निरीक्षक कर्म राजस्व अपील अधिकारी बीकानेर, बाबूलाल गोयल को अतिरिक्त आयुक्त कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर, किशोर कुमार को सचिव अजमेर विकास प्राधिकरण, वासुदेव मालावत को आयुक्त नगर निगम कोटा, अरुण कुमार हसीजा को सचिव नगर विकास न्यास उदयपुर, कमल राम मीणा को प्रबंधन अधिकारी अलवर, केसर लाल मीणा को महाप्रबंधक गंगानगर शुगर मिल लिमिटेड जयपुर, नखतदान बारहट को राजस्व अपील अधिकारी जोधपुर, मूलचंद को संयुक्त सचिव अल्पसंख्यक मामला जयपुर, हरफूल सिंह यादव को रजिस्टर राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर का पदभार दिया गया है.
प्रशासनिक फेरबदल की पूरी लिस्ट यहां क्लिक करके देखें
इसी प्रकार राजेश वर्मा को संयुक्त शासन सचिव शिक्षा ग्रुप 2 विभाग जयपुर, लक्ष्मीकांत बालोद को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद दौसा, मगनलाल योगी को संयुक्त शासन सचिव एवं आयुक्त पंचायत राज विभाग जयपुर, अवधेश सिंह को अतिरिक्त आयुक्त पी आर एन एवं पुनर्वास जयपुर विकास प्राधिकरण, राकेश शर्मा को परियोजना निदेशक स्वशासन विभाग जयपुर, ओम प्रकाश अतिरिक्त आयुक्त देवस्थान विभाग उदयपुर, विवेक कुमार को विश्व अधिकारी यूआईडी प्रोजेक्ट सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग जयपुर, प्रेम सिंह चारण को अतिरिक्त निदेशक छात्रवृत्ति एवं छात्रावास सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग जयपुर, दिनेश कुमार जांगिड़ को संयुक्त शासन सचिव पर्यटन विभाग जयपुर, पूनम प्रसाद सागर को अतिरिक्त निदेशक जयपुर का पदभार दिया गया है.