बस्सी (जयपुर). बस्सी के ग्राम पंचायत तूंगा में चौथे चरण का चुनाव संपन्न हो गया है. ग्राम पंचायत तूंगा से 5 वोटों से कृष्णा गुप्ता विजयी रही. कृष्णा गुप्ता ने निकटम प्रत्याशी कविता सैनी को 5 मतों से हराया. वहीं, अब कविता सैनी की तरफ से वोटों की दोबारा गिनती की मांग की गई. जिसको लेकर मतदान केंद्र तूंगा के बाहर पुनर्मतगणना को लेकर कविता सैनी और उनके समर्थकों की तरफ से धरना प्रदर्शन जारी है.
जिसको लेकर प्रशासन और पुलिस का जाप्ता अलर्ट है. बता दें कि कविता सैनी ने कृष्णा गुप्ता को जीत की शपत दिलाने और प्रमाणपत्र देने के बाद पुनर्मतगणना की मांग की. जिसके बाद से ही कविता सैनी के समर्थक रात से धरने पर बैठे हैं.