राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में सिंधु महाशक्ति चेतना मंच का प्रदर्शन

पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहे लगातार अत्याचार के विरोध में सिंधु महाशक्ति चेतना मंच 23 सितंबर को दिल्ली में और 26 सितंबर को जयपुर में प्रदर्शन कर मार्च निकालेगी. संगठन के प्रदेश संयोजक ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि इस मार्च में वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी शामिल रहेंगे.

ज्ञानदेव आहूजा, gyandev ahuja news

By

Published : Sep 20, 2019, 5:30 PM IST

जयपुर.पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहे लगातार अत्याचार के विरोध में सिंधु महाशक्ति चेतना मंच ने 23 सितंबर को दिल्ली में और 26 सितंबर को जयपुर में प्रदर्शन कर मार्च निकालेगी.

सिंधु महाशक्ति चेतना मंच करेगा विरोध प्रदर्शन
महाशक्ति चेतना मंच के प्रदेश संयोजक और भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि विभाजन के दौरान पाकिस्तान में कुल जनसंख्या का साढे़ 16% से अधिक हिस्सा अल्पसंख्यक हिंदुओं का था जो घटकर महज 1.7% ही रह गया है.

आहूजा का आरोप है पाकिस्तान में लगातार हिंदू और सिखों पर जो अत्याचार हो रहा है उसके चलते पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी लगातार घट रही है. पिंक सिटी प्रेस क्लब में मीडिया से मुखातिब हुए आहूजा ने कहा कि हिंदुओं के साथ पाकिस्तान में नरसंहार हो रहा है और रोजाना हिंदुओं की 3 लड़कियां गायब हो रही है.

पढे़ं- जयपुर में एक निजी रेस्टोरेंट में सिलेंडर फटने से मची अफरा-तफरी

साथ ही उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप कर पाकिस्तान में मौजूद हिंदुओं की रक्षा करने की मांग की है. आहूजा ने कहा इसी मांग को लेकर 23 सितंबर को दिल्ली के जंतर मंतर से पाकिस्तान उच्चायोग तक पैदल मार्च निकाला जाएगा. जिसमें वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी शामिल होंगे 26 सितंबर को जयपुर के स्टेचू सर्किल में कैंडल मार्च निकाला जाएगा.

वहीं मंच से जुड़े डॉ. ओमेंद्र रत्नू ने बताया कि उनकी सरकार से मांग है कि जो पाकिस्तान शरणार्थियों को प्रति माह 2000 वीजा दिए जा रहे हैं उसी संख्या बढ़ाकर 10000 की जाए. साथ ही 1950 में बने नेहरू लियाकत पैक्ट की पूर्ण रूप से पालना करने के लिए पाकिस्तान पर दबाव बनाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details