जयपुर.जिले के जोबनेर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए जमीन आवंटन की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए कस्बे के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन दिया है. उनका कहना है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अभी जिस भवन में चल रहा है. वहां जगह की कमी के कारण नए भवन की जरूरत महसूस की जा रही है.
जोबनेर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए जमीन आवंटन की प्रक्रिया में तेजी लाने की मांग को लेकर कस्बेवासियों ने मुख्यमंत्री के नाम नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. कस्बे के लोगों का कहना है कि अभी जो सीएचसी भवन है, वह घनी आबादी में है और छोटा पड़ रहा है. ऐसे में वहां लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं समुचित रूप से नहीं मिल पा रही है.