जयपुर.न्यायिक अधिकारी के घर की छत पर कोर्ट कर्मचारी के कथित आत्महत्या करने के (High Court administration wrote a letter) मामले में न्यायिक कर्मचारियों ने आरजेएस कृष्ण स्वरूप चलाना को एपीओ करने की मांग की है. कर्मचारी संगठन इसे हत्या बताते हुए प्रकरण की सीबीआई से जांच कराने की मांग भी कर रहे हैं. दूसरी ओर कर्मचारी संगठन से वार्ता के बाद हाईकोर्ट प्रशासन ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर त्वरित कार्रवाई करने को कहा है.
बता दें कि जयसिंहपुरा खोर निवासी सुभाष मेहरा कोर्ट में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में तैनात था. वह न्यायिक अधिकारी के घर कोर्ट की फाइल लेकर आता था और कई बार देर होने पर छत पर बने कमरे में रुक जाता था. बीते बुधवार को भी लेट होने के कारण वह न्यायिक अधिकारी के घर रुक गया था. वहीं सुबह जब वह काफी देर तक नीचे नहीं आया तो वारदात की जानकारी मिली.