जयपुर. विराटनगर में 11 हजार केवी की बिजली लाइन में काम करने के दौरान हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए थे. जिसे लेकर बुधवार को भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने सदन में कहा कि मृतक के शव अब तक अस्पताल की मोर्चरी में रखे हुए हैं, लेकिन उनका पोस्टमार्टम नहीं हुआ. क्योंकि स्थानीय लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा और आश्रितों को नौकरी देने की मांग कर रहे हैं.
विराटनगर बिजली हादसे में मृतकों के परिजनों को मुआवजा और नौकरी देने की मांग
जयपुर के विराटनगर में मंगलवार शाम हुए बिजली हादसे में मारे गए दो लोगों के परिजनों को मुआवजे और आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की मांग राजस्थान विधानसभा में बुधवार को उठी. भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने शून्यकाल में स्थगन के जरिए यह मामला सदन में उठाया और सरकार का ध्यान आकर्षित किया.
परिजनों को मुआवजा देने की मांग
विधायक शर्मा के अनुसार इस प्रकार के हादसे विभाग की लापरवाही के चलते कई बार हो चुके हैं, लेकिन अब तक ऊर्जा विभाग ने इसमें सुधार के प्रयास नहीं किए. हालांकि इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि इस मामले की जांच करवाई जाएगी, लेकिन तत्कालिक रूप से कुछ अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है.