जयपुर. केंद्र सरकार की ओर से आर्थिक आधार पर सामान्य वर्ग को 10% आरक्षण दिया है. जिसे गुजरात की तरह प्रदेश में लागू करने के लिए क्षात्र फाउंडेशन ने मांग की है. फाउंडेशन के संयोजक यशवर्धन सिंह ने पिंकसिटी प्रेसक्लब में प्रेसवार्ता कर अपनी मांग रखी.
बता दें कि राजस्थान सहित पूरे भारत में पिछले 25 सालों से सामान्य वर्ग द्वारा आरक्षण की मांग को लेकर मुहिम चलाई गई. जिसमें राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र राज्य में उग्र आंदोलन भी किए गए. लंबे समय से चली आ रही इस मांग को 2018 में केंद्र सरकार ने संविधान संशोधन द्वारा आर्थिक आधार पर सामान्य वर्ग को भी आरक्षण का हकदार मानते हुए इस आरक्षण को लागू किया. जिसमें केंद्र सरकार ने आरक्षण का दायरा निश्चित कर दिया.