जयपुर.प्रदेश के सबसे बड़े SMS अस्पताल में फिलहाल ओपीडी बंद है. वहीं प्राइवेट अस्पतालों में भी डॉक्टर्स के पास जाना और वहां पर जाकर खुद को दिखाना लोगों को मुश्किल हो रहा है. ऐसे में संक्रामक बीमारियों के मरीज डॉक्टर को दिखाने नहीं पहुंच पा रहे हैं. हलांकि, राज्य सरकार का भी आदेश है कि बिना डॉक्टर्स के प्रिसक्रिप्शन के एंटीबायोटिक दवा ग्राहकों को ना बेची जाए.
फिलहाल, खांसी जुकाम जैसी बीमारियों के मरीज मेडिकल शॉप पर भी दवा लेने नहीं पहुंच रहे हैं. दवा की दुकानों पर एंटीबायोटिक दवाइयों की बिक्री पर 80 प्रतिशन की कमी दर्ज की गई है. हालांकि इस संक्रमण काल में डायबिटीज, हार्ट और बीपी की दवाओं की मांग जरूर बढ़ी है. इस संबंध में मेडिकल स्टोर संचालकों की मानें तो उन तक शुगर और बीपी के मरीज दवा लेने ज्यादा पहुंच रहे हैं.