राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में दीपावली मेला एग्जीबिशन का आगाज आज से, विभिन्न क्षेत्रों के उद्यमी ले रहे भाग - जयपुर में दीपावली मेला एग्जीबिशन का आयोजन

जयपुर में दीपावली के अवसर पर राजस्थानी कला और संस्कृति की थीम पर चार दिवसीय दीपावली मेला एग्जीबिशन (Deepawali Mela Exhibition in Jaipur) गुरुवार से शुरू होगा. इस एग्जीबिशन में विभिन्न क्षेत्रों के आर्टिजंस, हस्तशिल्पी, सूक्ष्म, लघु उद्यमी भाग ले रहे हैं.

Deepawali Mela Exhibition in Jaipur
दीपावली मेला एग्जीबिशन

By

Published : Oct 20, 2022, 7:35 AM IST

जयपुर. राजधानी में इस बार राजस्थानी कला और संस्कृति की थीम पर चार दिवसीय दीपावली मेला एग्जीबिशन का आगाज गुरुवार से शूरू (Deepawali Mela Exhibition in Jaipur) होगा. उद्योग एवं वाणिज्य विभाग और उद्यम प्रोत्साहन संस्थान के सहयोग से जल महल के सामने राजस्थान हाट में दीपावली मेला एग्जीबिशन लगेगी. इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी जेम्स एंड ज्वैलरी मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन ने उठाई है. दीपावली को मद्देनजर रखते हुए इस एग्जीबिशन में हैंडीक्राफ्ट, टेक्सटाइल के अलावा ज्वेलरी भी शोकेस की जाएगी.

23 अक्टूबर तक चलेगी एग्जीबिशन: उद्योग विभाग के अतिरिक्त निदेशक एसएस शाह ने बताया कि 20 से 23 अक्टूबर तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में विभिन्न क्षेत्रों के आर्टिजंस, हस्तशिल्पी, सूक्ष्म, लघु उद्यमी भाग ले रहे हैं. उद्योग विभाग की इस पहल से हस्तशिल्पियों को नई पहचान और बाजार मिलेगा. उद्योग विभाग के सहयोग से लगाई जा रही इस प्रदर्शनी का मकसद दीपावली के दौरान हस्तकला को प्रमोट करना और छोटे उद्यमियों को बढ़ावा देना है. इस मेले से जहां शहर के घर रोशन होंगे, साथ ही गांवों की महिलाएं को अपने हुनर दिखाने के लिए प्लेटफार्म भी मिलेगा.

उद्योग विभाग के अतिरिक्त निदेशक एसएस शाह का बयान

पढ़ें:धनतेरस 2022 पर जानिए कुछ पौराणिक मान्यताएं व परंपराएं, जिनका पालन करते हैं लोग

प्रदर्शनी के संयोजक सोमिल जगज्यो ने बताया कि प्रदर्शनी में 50 से ज्यादा हैंडमेड ज्वेलरी, टैक्सटाइल की स्टॉल लगाई जाएंगी. प्रदर्शनी का उद्देश्य हस्तशिल्पियों की कला को बेहतर मंच देना और उन्हें आर्थिक रूप से समृद्ध करना है. इस हॉट बाजार में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा. साथ ही एग्जीबिशन में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details