चाकसू (जयपुर). उपखंड क्षेत्र में भारी वाहनों का दबाव और बारिश के बाद ज्यादातर सड़कों की हालत जर्जर हो गई. इन पर जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग-12 पर स्थित कोथून गांव की बात करें तो यहां पुलिया के नीचे तिराहे पर गहरे गड्ढे होने के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होने लगी हैं.
स्थानीय लोगों की मानें तो राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की उदासीनता के चलते बीच तिराहे पर पिछले 3 सप्ताह से सड़क पर गड्ढे दुरुस्त नहीं किए गये. अब तक कई राहगीर गिरकर चोटिल हो चुके हैं. ग्रामीणों ने बताया कि कोथून गांव के तिराहे पर मौजूद गड्ढे से बचने के चक्कर में वाहन सवार अक्सर आपस में टकराकर चोटिल होते रहते हैं. लेकिन इसके बावजूद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा इस पर ध्यान नहीं दे रहा है.