जयपुर.प्रदेश में रात 8 बजे के बाद अवैध शराब बिक्री के मामलों में स्थानीय पुलिसकर्मियों की मिलीभगत की जांच के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से रविवार को पूरे राज्य में डिकॉय ऑपरेशन चलाया गया. इस ऑपरेशन में टीम ने चित्तौड़गढ़ जिले में कोई अनियमितता नहीं पाई. बाकी जगहों पर अनियमितता पाए जाने पर 17 थानाधिकारों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है. डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रात 8 बजे के बाद अधिकृत शराब की दुकानों से शराब विक्रय होने के बारे में खेद व्यक्त करते हुए सभी जिलों के एसपी को इस संबंध में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे.
कुछ जिलों में इन निर्देशों की पालना नहीं होने के संबंध में मिली जानकारी पर पुलिस मुख्यालय ने रविवार को डिकोय ऑपरेशन चलाया गया. पुलिस मुख्यालय की ओर से जयपुर दक्षिण, डूंगरपुर, उदयपुर, हनुमानगढ़, बीकानेर, सिरोही, पाली, जोधपुर पूर्व व पश्चिम, चूरु और चित्तौड़गढ़ में टीम भेजकर डिकॉय ऑपरेशन किया गया. इन सभी जिलों में डिकॉय ऑपरेशन के दौरान पाया गया कि चित्तौड़गढ़ के अलावा चयनित किए गए सभी जगहों पर रात 8 बजे के बाद भी निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर शराब बिक रही थी.