राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

BJP Rajasthan: आईटी विभाग की प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा, इन्हें मिली जिम्मेदारी - Rajasthan hindi news

राजस्थान बीजेपी आईटी विभाग की प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों (BJP IT Department in Rajasthan) की घोषणा की गई है. इसमें आईटी विभाग की कार्यसमिति में 14 सदस्य को जिम्मेदारियां दी गई है. राजस्थान बीजेपी आईटी विभाग प्रदेश संयोजक अजीत मांडन ने यह सूची जारी की.

BJP IT Department
राजस्थान बीजेपी आईटी विभाग

By

Published : Apr 1, 2022, 5:57 PM IST

जयपुर:राजस्थान बीजेपी में संगठन (Rajasthan BJP Working Committee ) विस्तार का दौर जारी है. अब भाजपा आईटी विभाग की प्रदेश कार्यसमिति (BJP IT Department in Rajasthan) सदस्यों की घोषणा की गई है. आईटी विभाग की कार्यसमिति में 14 सदस्य को जिम्मेदारियां दी गई हैं. इसमें जयपुर से पल्लवी शर्मा को स्थान मिला है. राजस्थान बीजेपी आईटी विभाग प्रदेश संयोजक अजीत मांडन ने यह सूची जारी की.

जारी की गई सूची में प्रदेश कार्य समिति सदस्य के रूप में बीकानेर से सुशील आचार्य, श्रीगंगानगर से कश्मीर धमीजा, अलवर उत्तर से संदीप कुमार, जयपुर से पल्लवी शर्मा, भरतपुर से दीपेंद्र गणेशिया, धौलपुर से श्योना अग्रवाल, भीलवाड़ा से अजय नौलखा, अजमेर शहर से सुनील दरडा, सिरोही से हितेंद्र ओझा, जालौर से मोनिका कुंतल, उदयपुर से राहुल मित्तल, डूंगरपुर से वंदना वर्मा, झालावाड़ से विजय कुमार शर्मा और कोटा से भुवनेश महावर को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.

पढ़ें:जयपुर का झालाना लेपर्ड सफारी अब हुआ महंगा, जिप्सी बुकिंग की दरों में वृद्धि

सोशल मीडिया और आईटी विभाग की है महत्वपूर्ण भूमिका:सोशल मीडिया के इस दौर में बीजेपी खुद को नई तकनीक से लैस कर रही है. यही कारण है कि पार्टी ने सोशल मीडिया और आईटी विभाग पर भी पूरा फोकस रखा है. ताकि केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं के साथ ही राजस्थान भाजपा के संगठनात्मक गतिविधियों का पूरा प्रचार प्रसार हो सके और कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों का सोशल मीडिया के जरिए ही पलटवार किया जा सकें. यही कारण है कि पार्टी ने दोनों ही विभागों को अपनी कार्यकारिणी के ऐलान के साथ ही बची हुई सभी नियुक्तियां जल्द पूरा करने के निर्देश दिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details