राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में स्थिति के मुताबिक लिया जाएगा नेटबंदी और धारा 144 पर निर्णयः आनंद श्रीवास्तव

अयोध्या विवाद मामले पर फैसला आने के बाद मीडिया से बात करते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने कहा है कि, पुलिस फैसला आने के बाद पूरे शहर पर अपनी निगरानी बनाए हुए है. साथ ही बताया कि नेटबंदी और धारा 144 पर आला अधिकारियों के साथ विचार विमर्श करने के बाद ही आगामी फैसला लिया जाएगा.

Section 144 in jaipur, जयपुर में धारा 144

By

Published : Nov 9, 2019, 9:08 PM IST

जयपुर. शनिवार को अयोध्या विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से फैसला सुनाए जाने के बाद, पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि, आज के दिन के लिए वह पिछले 1 सप्ताह से पूरी तरह से तैयार थे. उन्होंने बताया कि, दोनों समुदाय के लोगों के साथ पहले से ही मीटिंग कर शहर में सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने और शांति कायम रखने को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की गई थी. वहीं नेटबंदी और धारा 144 पर आला अधिकारियों के साथ विचार विमर्श करने के बाद ही आगामी फैसला लिया जाएगा.

अयोध्या विवाद मामले पर फैसला आने के बाद पुलिस ने शहर में रखी कड़ी निगरानी

पढ़ें: पपला फरारी केस: घटना के बाद 24 घंटे अलवर में ही रहा 'पपला'

इसके साथ ही ऐसे लोग जो माहौल को खराब करने का काम करते हैं, उन्हें पहले ही गिरफ्तार या फिर पाबंद किया जा चुका है. वहीं राजधानी में अयोध्या विवाद पर फैसले को देखते हुए 24 घंटे के लिए नेट बंदी का फैसला लिया गया है. जिसे तमाम स्थितियों को रिव्यू करने के बाद आगे जारी भी रखा जा सकता है. वहीं धारा 144 पर भी आला अधिकारीयों के साथ बैठक करने के बाद फैसला लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details