राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हेड कांस्टेबल अब्दुल गनी हत्याकांड पर बोले कटारिया, कहा- ऐसे ही कोई किसी की जान नहीं ले सकता, घटना की सही जांच हो - constable death

राजसमंद में हेड कांस्टेबल अब्दुल गनी की हत्या मामले में आज सदन में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि कारण कुछ भी हो, इस मामले की जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इतने छोटे से मामले में कोई किसी की जान नहीं ले सकता. ऐसे में सही जांच से ही मामले की सच्चाई सामने आएगी,

कांस्टेबल अब्दुल गनी हत्याकांड मामले में जांच की मांग

By

Published : Jul 15, 2019, 8:18 PM IST

Updated : Jul 15, 2019, 11:52 PM IST

जयपुर.राजसमंद के भीम थाना हेड कांस्टेबल अब्दुल गनी की हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. इस मामले में मां-बेटे सहित चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह मामला सोमवार को राजस्थान विधानसभा में भी उठाया गया. जहां, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि जिस मामले की पूछताछ करने हेड कांस्टेबल उस परिवार के पास गए थे, वह इतना गंभीर मामला नहीं था कि कोई किसी की हत्या कर दे.

कांस्टेबल अब्दुल गनी हत्याकांड मामले में जांच की मांग

कटारिया ने कहा कि इस मामले में कहीं ना कहीं कोई दूसरी बात हो सकती है. यह पता लगाना चाहिए कि कैसे उन बच्चों को यह पता चला कि हेड कांस्टेबल कहां है. यह कोई ऐसी बात नहीं थी कि इसके लिए किसी को मार दिया जाए. इसके पीछे कई कारण रहे होंगे. वह कारण सामने आने चाहिए ताकि हेड कांस्टेबल की मौत के कारणों का खुलासा हो सके और उनके साथ न्याय हो सके.

इस मामले पर बोलते हुए मंत्री धारीवाल ने कहा कि पुलिस का अनुसंधान इस मामले में जारी है और जो भी सच्चाई होगी वह अनुसंधान में सामने आ जाएगी. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा कई बार होता है कि आपस की किसी बोलचाल में ही हत्या हो जाती है और इन लोगों के ऊपर केवल एक मामला ही नहीं, बल्कि चोरी का मामला भी था, जो गंभीर माना जाता है.

Last Updated : Jul 15, 2019, 11:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details